{"_id":"692de1546979516fe8000534","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-in-kada-dham-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-133070-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: कड़ा धाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: कड़ा धाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
महेश यादव की फाइल फोटो
विज्ञापन
कड़ाधाम। क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव के पास रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात लगभग 12 बजे गश्त पर निकली कड़ा धाम पुलिस टीम को सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल अपने निजी वाहन से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सैनी के लुकिया गांव निवासी महेश यादव (27) पुत्र नरेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महेश अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने गिरधरपुर गढ़ी गांव निवासी राम भवन यादव के घर आया था। देर रात लौटते वक्त गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मां सुमित्रा देवी सहित परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
मृतक की पहचान सैनी के लुकिया गांव निवासी महेश यादव (27) पुत्र नरेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महेश अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने गिरधरपुर गढ़ी गांव निवासी राम भवन यादव के घर आया था। देर रात लौटते वक्त गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मां सुमित्रा देवी सहित परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

महेश यादव की फाइल फोटो