नवीन मंडी ओसा में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद स्तरीय आशा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन-तीन आशा कार्यकर्ताओं को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार स्वरूप पांच, दो व एक हजार रुपये ऑनलाइन खाते में हस्तांतरित किए गए। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि जिले की कई मातृशक्तियों ने देश के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है।
विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आशा कायकर्ता स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। विधायक सिराथू शीतला प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन आशा कार्यकत्रियों के अथक परिश्रम से ही संभव होता है।
विधायक सदर लाल बहादुर ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई है। सम्मेलन में सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रभाकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केसी राय आदि मौजूद रहे।
Asha Bahus and Sangini honored for doing better work- फोटो : KAUSHAMBI
नवीन मंडी ओसा में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद स्तरीय आशा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन-तीन आशा कार्यकर्ताओं को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार स्वरूप पांच, दो व एक हजार रुपये ऑनलाइन खाते में हस्तांतरित किए गए। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि जिले की कई मातृशक्तियों ने देश के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है।
विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आशा कायकर्ता स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। विधायक सिराथू शीतला प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन आशा कार्यकत्रियों के अथक परिश्रम से ही संभव होता है।
विधायक सदर लाल बहादुर ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई है। सम्मेलन में सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रभाकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केसी राय आदि मौजूद रहे।

Asha Bahus and Sangini honored for doing better work- फोटो : KAUSHAMBI