{"_id":"692de10e89775003bb0362e4","slug":"dios-will-examine-the-educational-qualifications-of-teachers-posted-in-private-schools-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-133039-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: निजी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता खंगालेंगे डीआईओएस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: निजी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता खंगालेंगे डीआईओएस
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंझनपुर। निजी विद्यालय जहां अभिभावकों से भारी-भरकम फीस वसूलते हैं, वहीं मानक के अनुसार यहां योग्य शिक्षक नहीं हैं। शासन ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश भर में जांच का निर्देश दिया है। कौशाम्बी में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जांच की तैयारी की जा रही है। फिलहाल डीआईओएस ने स्कूलों से शिक्षकों की जानकारी मांगी है। इसके बाद स्थलीय पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार होगी।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध 374 विद्यालय हैं, इनमें से 320 स्कूल निजी हैं। इनका संचालन प्राइवेट संस्थाओं द्वारा होता है। इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं।
झांसी के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत शासन में की थी। इसके बाद शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों की जांच का निर्देश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शासन के निर्देश पर जांच की पहल कर दी है।
डीआईओएस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों से विषयवार जानकारी मांगी गई है। साथ ही यह भी कि उनके यहां कौन-कौन से शिक्षक तैनात हैं। डाटा जुटाने के बाद शिक्षकों के दस्तावेज मांगे जाएंगे। जहां कम योग्यता वाले शिक्षक पाए जाएंगे, उन स्कूलों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
बताया कि तैनात शिक्षकों के डीएलएड, बीएड, सीटीईटी, टीईटी पास करने और न करने समेत उनके शैक्षिक स्तर को केंद्र में रखते हुए यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
Trending Videos
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध 374 विद्यालय हैं, इनमें से 320 स्कूल निजी हैं। इनका संचालन प्राइवेट संस्थाओं द्वारा होता है। इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत शासन में की थी। इसके बाद शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों की जांच का निर्देश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शासन के निर्देश पर जांच की पहल कर दी है।
डीआईओएस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों से विषयवार जानकारी मांगी गई है। साथ ही यह भी कि उनके यहां कौन-कौन से शिक्षक तैनात हैं। डाटा जुटाने के बाद शिक्षकों के दस्तावेज मांगे जाएंगे। जहां कम योग्यता वाले शिक्षक पाए जाएंगे, उन स्कूलों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
बताया कि तैनात शिक्षकों के डीएलएड, बीएड, सीटीईटी, टीईटी पास करने और न करने समेत उनके शैक्षिक स्तर को केंद्र में रखते हुए यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी।