{"_id":"6914e3983bf0bcebb006506a","slug":"due-to-technical-fault-in-bharsawan-power-house-supply-remained-stalled-for-20-hours-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-132357-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: भरसवां पावर हाउस में तकनीकी खराबी से 20 घंटे से ठप रही सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: भरसवां पावर हाउस में तकनीकी खराबी से 20 घंटे से ठप रही सप्लाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक स्थित भरसवां पावर हाउस में मंगलवार देर रात ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खराबी आने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार शाम करीब 20 घंटे तक सप्लाई बहाल न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंझनपुर मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर भरसवां गांव स्थित पावर हाउस में मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे अचानक ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ गई। इसके चलते पावर हाउस से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक फीडर ठप हो गए और मंझनपुर नगर के चंद्रशेखर आजाद नगर समेत टेवा, उमरा, भददूरपुर, भरसवां, देवरा, थाभा, नारा, सरसावा, ऊनो और कुटिया का पुरवा जैसे गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई।
रातभर बिजली न आने से लोग हैंडपंपों पर पानी भरने को मजबूर रहे। खेतों में सिंचाई के लिए किसान परेशान दिखे, जबकि दुकानदारों को भी दिनभर इनवर्टर और मशीनें ठप रहने से नुकसान उठाना पड़ा। टेवां चौराहा पर फोटो स्टेट, साइबर कैफे और सहज जन सेवा केंद्र जैसी दुकानें बिजली के अभाव में बंद रहीं।
इस संबंध में जूनियर इंजीनियर (जेई) अंबिकेश कुमार ने बताया कि पावर हाउस में ट्रांसफाॅर्मर तकनीकी खराबी के कारण बंद हुआ था। दिन में करीब चार घंटे वैकल्पिक बिजली की आपूर्ति गई थी। शाम करीब सात बजे तक तकनीकी खरीबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
Trending Videos
मंझनपुर मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर भरसवां गांव स्थित पावर हाउस में मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे अचानक ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ गई। इसके चलते पावर हाउस से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक फीडर ठप हो गए और मंझनपुर नगर के चंद्रशेखर आजाद नगर समेत टेवा, उमरा, भददूरपुर, भरसवां, देवरा, थाभा, नारा, सरसावा, ऊनो और कुटिया का पुरवा जैसे गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रातभर बिजली न आने से लोग हैंडपंपों पर पानी भरने को मजबूर रहे। खेतों में सिंचाई के लिए किसान परेशान दिखे, जबकि दुकानदारों को भी दिनभर इनवर्टर और मशीनें ठप रहने से नुकसान उठाना पड़ा। टेवां चौराहा पर फोटो स्टेट, साइबर कैफे और सहज जन सेवा केंद्र जैसी दुकानें बिजली के अभाव में बंद रहीं।
इस संबंध में जूनियर इंजीनियर (जेई) अंबिकेश कुमार ने बताया कि पावर हाउस में ट्रांसफाॅर्मर तकनीकी खराबी के कारण बंद हुआ था। दिन में करीब चार घंटे वैकल्पिक बिजली की आपूर्ति गई थी। शाम करीब सात बजे तक तकनीकी खरीबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।