{"_id":"6914e3ee45129e41eb080bf1","slug":"every-home-should-be-indigenous-this-is-the-goal-of-self-reliant-india-minister-mayankeshwar-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-132347-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हर घर स्वदेशी बने, यही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य : मंत्री मयंकेश्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हर घर स्वदेशी बने, यही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य : मंत्री मयंकेश्वर
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
मंझनपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। स्रोत: मीडिया प्रभारी
विज्ञापन
स्थानीय भाजपा कार्यालय में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उप्र सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि रहे।
मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबन की भावना से जोड़ना और हर घर स्वदेशी के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना है।
वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों, स्ट्रीट वेंडर्स और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर की गई थी।
इस दाैरान जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बन रहा है। कांग्रेस शासनकाल में जहां देश को सोना गिरवी रखकर चलाना पड़ा, वहीं आज भारत आत्मविश्वास के साथ अपनी नीतियां तय कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादन, कारीगरों और किसानों को प्रोत्साहित करके देश के घरेलू बाजार को मजबूत बनाया जा रहा है। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप पांडेय, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री व्यापार मंडल रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, अरविंद केसरवानी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी मौजूद रहें।
Trending Videos
मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबन की भावना से जोड़ना और हर घर स्वदेशी के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों, स्ट्रीट वेंडर्स और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर की गई थी।
इस दाैरान जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बन रहा है। कांग्रेस शासनकाल में जहां देश को सोना गिरवी रखकर चलाना पड़ा, वहीं आज भारत आत्मविश्वास के साथ अपनी नीतियां तय कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादन, कारीगरों और किसानों को प्रोत्साहित करके देश के घरेलू बाजार को मजबूत बनाया जा रहा है। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप पांडेय, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री व्यापार मंडल रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, अरविंद केसरवानी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी मौजूद रहें।