समर्थ किसान पार्टी की ओर से बुधवार को किसानों ने डायट मैदान में बैठक कर समस्याओं के निराकरण को लेकर हुंकार भरी। किसानों ने इससे पहले जुलूस निकालकर नारेबाजी की। बाद में किसान व गरीबों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सकिपा प्रमुख अजय सोनी की अगुवाई में किसानों जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला। इसके बाद डायट मैदान में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की गई। किसान नेता अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय सरकार आधी करने में लगी हुई है। गरीबों को महीने भर में मात्र पांच किलो राशन दिया जा रहा है और बेरोजगार युवा दर-दर नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं।
उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा अढ़ौली गांव में मंगलवार को नहर कटने से किसानों को हुए नुकसान को देखने अफसर नहीं पहुंचे। इसे लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बाद में राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, प्रेमचंद्र केसरवानी, अखिलेश पटेल, मनोज सोनी, अरविंद कुमार सरोज, शिव शंकर दुबे, जयलाल चौधरी, शिव सिंह पटेल, फूलचंद्र लोधी, जुम्मन अली सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
समर्थ किसान पार्टी की ओर से बुधवार को किसानों ने डायट मैदान में बैठक कर समस्याओं के निराकरण को लेकर हुंकार भरी। किसानों ने इससे पहले जुलूस निकालकर नारेबाजी की। बाद में किसान व गरीबों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सकिपा प्रमुख अजय सोनी की अगुवाई में किसानों जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला। इसके बाद डायट मैदान में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की गई। किसान नेता अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय सरकार आधी करने में लगी हुई है। गरीबों को महीने भर में मात्र पांच किलो राशन दिया जा रहा है और बेरोजगार युवा दर-दर नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं।
उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा अढ़ौली गांव में मंगलवार को नहर कटने से किसानों को हुए नुकसान को देखने अफसर नहीं पहुंचे। इसे लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बाद में राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, प्रेमचंद्र केसरवानी, अखिलेश पटेल, मनोज सोनी, अरविंद कुमार सरोज, शिव शंकर दुबे, जयलाल चौधरी, शिव सिंह पटेल, फूलचंद्र लोधी, जुम्मन अली सहित तमाम किसान मौजूद रहे।