लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Workers came out on the road in protest against the SP candidate Pooja Pal, burnt the effigy

सपा प्रत्याशी पूजा पाल के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, फूंका पुतला

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 28 Jan 2022 08:15 PM IST
Workers came out on the road in protest against the SP candidate Pooja Pal, burnt the effigy
Workers came out on the road in protest against the SP candidate Pooja Pal, burnt the effigy - फोटो : KAUSHAMBI
सपा से दावेदारी कर रहे दिग्गजों को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को नाराज पार्टी कार्यकर्ता और दावेदार सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार पूजा पाल का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। साथ ही क्षेत्र से प्रत्याशी बदलने की मांग की। सपाइयों के गुस्से व प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात रही।

समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को चायल क्षेत्र से पूजा पाल को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। इसकी जानकारी होते ही टिकट की लाइन में लगे दावेदारों एवं उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ गई।

टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता अधिकृत पार्टी प्रत्याशी पूजा पाल के खिलाफ सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को क्षेत्र के उजिहिनी आइमा, बसुहार, कटैनी आदि गांवों में घूम-घूम कर सपा प्रत्याशी पूजा पाल का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन को दखेते हुए शुक्रवार को पुलिस महकमा ख़ासा परेशान रहा। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब ना हो इसके लिए एसडीएम व सीओ चायल खुद क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे।
नाराज सपा नेता चंद्र बली पटेल व राकेश पटेल का कहना है कि खून पसीना बहाकर वह लोग पार्टी की तरफ से जनता की आवाज बने। लेकिन जब मेहनत का फल मिलने कि बारी आई तो उनकी उपेक्षा कर हेलिकॉप्टर से उम्मीदवार क्षेत्र में उतार दिया गया। दावेदारों का कहना है कि हम तो पार्टी नेता के फैसले का सम्मान कर रहे हैं। लेकिन कार्यकर्ताओं को कैसे रोकें, वह तो गुस्से में हैं।
सीओ चायल श्यामकांत ने बताया कि सरायअकिल व चायल कस्बे के आसपास सपा कार्यकर्ताओं द्वारा घोषित प्रत्याशी का पुतला जलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके तहत सड़क व चौराहे पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया। लोगों ने चोरी छिपे पुतला जलाया हो तो वह नहीं कह सकते। सड़क पर पुतला दहन नहीं करने दिया गया। स्थिति नियंत्रण में और सामान्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

पहले से ही सब्सक्राइबर हैं? Login

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed