कौशाम्बी ब्लॉक के रक्सराई गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मजदूरों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मजदूरों के साथ अभद्रता करते हैं।
रक्सराई गांव निवसी संतोष कुमार, बंशीलाल, नथन सरोज, यशवंत राव, दिनेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके यहां पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मिलीभगत कर मनरेगा कार्यों में धांधली कार्य कर रहे हैं। चहेतों का नाम बिना काम किए ही फर्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।
वहीं पात्रों को मांगने के बावजूद काम नहीं दिया जा रहा है। मामले की शिकायत 26 मई को बीडीओ कौशाम्बी से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ शिकायत करने से नाराज जिम्मेदार उनके साथ गाली-गलौज व अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित मजदूरों ने अगले दिन 27 मई को प्रकरण की शिकायत की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीएम ने आरोपों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
कौशाम्बी ब्लॉक के रक्सराई गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मजदूरों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मजदूरों के साथ अभद्रता करते हैं।
रक्सराई गांव निवसी संतोष कुमार, बंशीलाल, नथन सरोज, यशवंत राव, दिनेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके यहां पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मिलीभगत कर मनरेगा कार्यों में धांधली कार्य कर रहे हैं। चहेतों का नाम बिना काम किए ही फर्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।
वहीं पात्रों को मांगने के बावजूद काम नहीं दिया जा रहा है। मामले की शिकायत 26 मई को बीडीओ कौशाम्बी से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ शिकायत करने से नाराज जिम्मेदार उनके साथ गाली-गलौज व अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित मजदूरों ने अगले दिन 27 मई को प्रकरण की शिकायत की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीएम ने आरोपों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।