सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Animal smugglers will not be able to enter Bihar easily, police will keep a close watch.

Kushinagar News: बिहार में आसानी से प्रवेश नहीं कर पाएंगे पशु तस्कर, पुलिस की रहेगी पैनी नजर

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Updated Tue, 02 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
Animal smugglers will not be able to enter Bihar easily, police will keep a close watch.
विज्ञापन
पडरौना। पशु तस्करी रोकने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है। अब पशु तस्कर आसानी से बिहार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें पुलिस की बैरियर को पार करना होगा, जहां पर हर समय पुलिसकर्मी तैनात रह रहे हैं। जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में बैरियर लगाए गए हैं। इसके अलावा 50 अन्य स्थानों पर भी बैरियर जल्द लगाया जाएगा। इन बैरियरों से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। ऐसे स्थानों की रात में जांच एसपी के अलावा एएसपी, विभिन्न सर्किल के सीओ को सौंपी गई है। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की जानकारी के लिए विभाग के अलावा जिले की खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
Trending Videos

नकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है इस कारण ड्यूटी पर अधिकतर पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। तस्करी रोकने के लिए पुलिस की ओर से कारगर व सटीक उपाय किए जाने के कारण तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पशु तस्करों के अलावा उनके जमानतदारों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई की जद में ला रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सितंबर माह में गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र निवासी युवक की तस्करों के हाथों मौत के बाद स्थानीय लोगों में उपजे असंतोष की गूंज सूबे के मुख्यमंत्री के कानों तक पहुंची तो सीमावर्ती कुशीनगर जिले के अलावा बलिया व देवरिया के एसपी हटाए गए और बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गई। जिले की कमान केशव कुमार को सौंपी गई। तैनाती के बाद से ही एसपी केशव कुमार ने पशु तस्करी सहित गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। पशु तस्करी नहीं रोक पाने के आरोप में कोतवाली पडरौना के सीधूआ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
इसके अलावा पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई नकारात्मक इनपुट मिलने के बाद कार्रवाई कर उनकी जवाबदेही तय की जा रही है। पुलिस की ओर से पशु तस्करों व अन्य गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तरीकों को नए कलेवर में धरातल पर लागू किया जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed