कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के चौबेया पटखौली गांव के सेमरा टोला में जमीन से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक ने आरोप लगाया कि तहसील और पुलिस प्रशासन की तरफ से उसे न्याय नहीं मिल रहा है। युवक के टॉवर पर चढ़ने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे समझाने बुझाने के बाद युवक को नीचे उतारा।
चौबेया टोला गांव के सेमरा टोला निवासी महंथ का आरोप था कि उसकी जमीन पर एक पक्ष पक्का मकान का निर्माण कर रहा है। इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं दूसरे पक्ष के नंदलाल ने बताया कि विवादित दो डिस्मिल जमीन बैनामा है। उसी भूमि पर वह निर्माण करा रहे हैं। कानूनगो कृष्णमोहन यादव ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को एसडीएम के सामने बुलाया गया है। तब तक निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है।
टावर पर चढ़े युवक को मना लिया गया है। दोनों पक्षों को साथ बैठाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एसओ सुरेश चंद्र राव, एसआई राघवेंद्र सिंह, लेखपाल अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।
विस्तार
कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के चौबेया पटखौली गांव के सेमरा टोला में जमीन से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक ने आरोप लगाया कि तहसील और पुलिस प्रशासन की तरफ से उसे न्याय नहीं मिल रहा है। युवक के टॉवर पर चढ़ने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे समझाने बुझाने के बाद युवक को नीचे उतारा।
चौबेया टोला गांव के सेमरा टोला निवासी महंथ का आरोप था कि उसकी जमीन पर एक पक्ष पक्का मकान का निर्माण कर रहा है। इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं दूसरे पक्ष के नंदलाल ने बताया कि विवादित दो डिस्मिल जमीन बैनामा है। उसी भूमि पर वह निर्माण करा रहे हैं। कानूनगो कृष्णमोहन यादव ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को एसडीएम के सामने बुलाया गया है। तब तक निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है।
टावर पर चढ़े युवक को मना लिया गया है। दोनों पक्षों को साथ बैठाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एसओ सुरेश चंद्र राव, एसआई राघवेंद्र सिंह, लेखपाल अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।