{"_id":"692df33bb7936c2fb20a9ec5","slug":"demand-for-construction-of-a-culvert-on-the-canal-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-149947-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नहर पर पुलिया बनवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नहर पर पुलिया बनवाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जौरा बाजार। क्षेत्र के परसौनी गांव के प्रधान ने फाजिलनगर विधायक और ब्लॉक प्रमुख को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने गांव के पास से गुजरी नहर पर पुलिया बनवाने की मांग की है। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि पुलिया नहीं होने से लोगों को करीब तीन किलोमीटर दूरी तय कर बाजार करने जाना पड़ता है।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र राव ने बताया कि परसौनी ग्रामसभा फाजिलनगर ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणी क्षोर पर स्थित है। यहां के लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जौरा बाजार पर निर्भर हैं। यहां जाने के लिए गांव के पास से गुजरी नहर को पार करना पड़ता है।
नहर में पानी नहीं होने पर पैदल जाने वाले नहर को तो पार कर लेते हैं, लेकिन वाहन चालकों को करीब तीन किलोमीटर दूरी तय कर बाजार जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यदि नहर पर पुलिया का निर्माण हो जाए तो लोगों को बाजार जाने में करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी ही तय करनी पड़ेगी।
Trending Videos
ग्राम प्रधान सुरेंद्र राव ने बताया कि परसौनी ग्रामसभा फाजिलनगर ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणी क्षोर पर स्थित है। यहां के लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जौरा बाजार पर निर्भर हैं। यहां जाने के लिए गांव के पास से गुजरी नहर को पार करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर में पानी नहीं होने पर पैदल जाने वाले नहर को तो पार कर लेते हैं, लेकिन वाहन चालकों को करीब तीन किलोमीटर दूरी तय कर बाजार जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यदि नहर पर पुलिया का निर्माण हो जाए तो लोगों को बाजार जाने में करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी ही तय करनी पड़ेगी।