कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली की सीधी फ्लाइट शुरू
कसया (कुशीनगर)। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से शुक्रवार को विमान सेवा शुरू हो गई। दिल्ली से 75 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट का बंबार्डियर क्यू-400 विमान कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सांसद और विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। बाद में 78 यात्रियों को लेकर विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
स्पाइसजेट ने बीते 20 अक्तूबर को एयरपोर्ट के लोकार्पण के दिन ही कुशीनगर से उड़ान भरने को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया था। 26 नवंबर से दिल्ली से कुशीनगर व कुशीनगर से दिल्ली की उड़ान शुरू होना तय किया गया था। शुक्रवार को उड़ान शुरू होने पर टर्मिनल बिल्डिंग में मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। स्पाइसजेट के कर्मियों ने पूरे टर्मिनल बिल्डिंग को गुब्बारे व फूल से सजाया था।
दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट आने का सिलसिला पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो गया था। दिल्ली से स्पाइस जेट की बंबार्डियर क्यू-400 विमान (78 सीटर) 75 यात्रियों को लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट के रनवे पर सुरक्षित उतरा। दिल्ली से आने व जाने वाले यात्रियों को बुके व गुलाब का फूल देकर स्पाइसजेट के कर्मियों ने भव्य स्वागत किया गया। जहाज को एयरपोर्ट के अपरन पर पहुंचने पर वाटर कैनन सैल्यूट (जल सलामी) दी गई। विमान के पायलट प्रमोद मलिक, को-पायलट के तौर पर संजीत टंडन थे। वहीं क्रू मेंबर के तौर पर तेनजिंग टेस्गा व रक्षा यादव रहीं।
सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एडीएम देवीदयाल वर्मा, एएसपी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय, एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी, सुरक्षा प्रबंधक संतोष मौर्य, उप महाप्रबंधक सिविल एनपी कोरी, सीओ पीयूषकांत राय के अलावा स्पाइसजेट के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन और केक काटा गया। सांसद, विधायक, एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक ने झंडी दिखाकर जहाज को दिल्ली के लिए रवाना किया।
56 मिनट देर से पहुंचा विमान
स्पाइसजेट का विमान कुशीनगर एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से 56 मिनट की देरी से पहुंचा। उसे दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर दोपहर बाद एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन कुशीनगर एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के चलते विमान ने 12 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी। विमान दोपहर बाद दो बजकर 18 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां यात्रियों के स्वागत, जल सलामी, फ्यूल आपूर्ति व लगेज रखने में 20 मिनट की जगह पर 48 मिनट जहाज रुका रहा। तीन बजकर छह मिनट पर विमान ने यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
पहला बोर्डिंग पास पाकर जयप्रकाश दिल्ली जाने वाले पहले यात्री बने
कुशीनगर से दिल्ली जाने वाले सभी यात्री निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन 56 मिनट देर से फ्लाइट दिल्ली से चलने की वजह से यात्रियों को निर्धारित समय पर बोर्डिंग पास नहीं मिला। निर्धारित समय के एक घंटे बाद बोर्डिंग पास जारी होना शुरू हुआ। पहला बोर्डिंग पास पाकर जयप्रकाश उपाध्याय स्पाइसजेट के विमान से दिल्ली जाने वाले पहले यात्री बने। उन्हें बोर्डिंग पास सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी, स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर कपिल खरे आदि ने सौंपा।