{"_id":"692df279abebd64ae901d502","slug":"narada-narrated-the-incident-of-attachment-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-149979-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नारद मोह का प्रसंग सुनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नारद मोह का प्रसंग सुनाया
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवा बाजार। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के रायपुर ख़ास के चंदन बरवां में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन कथा वाचक ने श्रीराम कथा में नारद मोह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति जीव को भवसागर से पार भी करती है। अगर भक्ति का अहंकार हो जाए तो अहंकार युक्त भक्ति जीव का पतन भी कर देती है।
कथा वाचक भैरव दास महाराज ने कहा कि देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। भगवान की भक्ति करने के लिए हिमालय की कंदरा में जाकर एक झरने के किनारे बैठकर भगवान के स्वरूप का आनंद प्राप्त करने लगे। इस दौरान छेदी, कमलेश गुप्ता, रामजी, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कथा वाचक भैरव दास महाराज ने कहा कि देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। भगवान की भक्ति करने के लिए हिमालय की कंदरा में जाकर एक झरने के किनारे बैठकर भगवान के स्वरूप का आनंद प्राप्त करने लगे। इस दौरान छेदी, कमलेश गुप्ता, रामजी, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन