त्योहारों के चलते जिले में चार जनवरी तक रहेगी निषेधाज्ञा
पडरौना। दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा, क्रिसमस डे, नव वर्ष और विभिन्न परीक्षाओं को देखते हुए जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
एडीएम देवीदयाल वर्मा ने बताया कि त्योहारों को सकुशल तथा शांतिमय वातावरण में संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं होंगे। सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोई व्यक्ति लाठी-डंडा या किसी भी प्रकार का धारदार हथियार या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करेगा, जिससे किसी को चोट पहुंचाई जा सके। कोई व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक, अश्लील, सांप्रदायिक अथवा शांति व्यवस्था में नुकसान पहुंचाने वाले नारे और भाषण नहीं देगा। किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात दस बजे से सुबह छह बजे के मध्य नहीं किया जाएगा।