दीपावली पर घर जा रहे राहगीर से छिनैती, हत्या की कोशिश
खड्डा। दीपावली के उपलक्ष्य में घर जा रहे व्यक्ति से खड्डा थाना क्षेत्र के तुर्कहां-लक्ष्मीपुर मार्ग पर शनिवार रात छिनैती हुई। पिटाई कर गमछा से गला कसकर हत्या की कोशिश की गई। उसके शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो बदमाश भाग गए। पीड़ित को सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बता डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव के निवासी अंगु (25) एक माह पहले राजगीर का कार्य करने प्रयागराज गए थे। शनिवार की रात खड्डा पहुंचे। सवारी नहीं मिली तो पैदल ही गांव के लिए चल दिए। परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अंगु तुर्कहां नाला पुल के पास पहुंचे थे कि घात लगाए बदमाश उन्हें खींचकर गन्ने के खेत में ले गए। पिटाई कर मोबाइल फोन, बैग व नकदी छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने अंगु का गला कसकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। गांववाले अंगु को तुर्कहां सीएचसी ले गए। हालत चिंताजनक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है।
खड्डा थाना के प्रभारी एसओ भगवान सिंह ने पहले तो घटना से अनभिज्ञता जताई लेकिन, जब बताया गया कि एक सिपाही वहां पहुंचा था तब उन्होंने घटना की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ लोग एक व्यक्ति को गमछा से गला कसकर मार रहे थे। मैं बाद में पहुंचा था। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। छिनैती की जानकारी नहीं है।