{"_id":"692df2154f1c20002b02eb46","slug":"the-board-has-released-the-first-list-of-143-examination-centres-objections-can-be-filed-up-to-four-times-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-149936-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बोर्ड ने 143 परीक्षा केंद्रों की जारी की पहली सूची, चार तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बोर्ड ने 143 परीक्षा केंद्रों की जारी की पहली सूची, चार तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा केंद्रों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची डीआईओएस कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। संबंधित पक्ष चार दिसंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। जनपदीय केंद्र निर्धारित समिति को 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कराकर बोर्ड को भेज देना है। इसके बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा।
शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी। इसके बाद परिषद की ओर से जिले में 143 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया। इन स्कूलों की सूची बोर्ड की तरफ से जारी होने के बाद डीआईओएस कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों को बोर्ड की बेवसाइट पर भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
अब यदि परीक्षा केंद्र के संबंध में संस्था, विद्यालय, विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख बोर्ड ने चार दिसंबर निर्धारित की है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदन कराकर जिला स्तरीय समिति के संस्तुति के साथ सूची 11 दिसंबर तक ऑनलाइन बोर्ड को अग्रसारित करेंगे।
डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में संचालित 368 माध्यमिक विद्यालयों में से 143 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस संंबंध में यदि किसी कॉलेज को कोई आपत्ति हो तो वे चार दिसंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों का जिला स्तरीय समिति की तरफ से निस्तारित कर बोर्ड को पुन: परीक्षा केंद्रों की सूची अनुमोदित की जाएगी। इसके बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
Trending Videos
शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी। इसके बाद परिषद की ओर से जिले में 143 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया। इन स्कूलों की सूची बोर्ड की तरफ से जारी होने के बाद डीआईओएस कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों को बोर्ड की बेवसाइट पर भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब यदि परीक्षा केंद्र के संबंध में संस्था, विद्यालय, विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख बोर्ड ने चार दिसंबर निर्धारित की है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदन कराकर जिला स्तरीय समिति के संस्तुति के साथ सूची 11 दिसंबर तक ऑनलाइन बोर्ड को अग्रसारित करेंगे।
डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में संचालित 368 माध्यमिक विद्यालयों में से 143 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस संंबंध में यदि किसी कॉलेज को कोई आपत्ति हो तो वे चार दिसंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों का जिला स्तरीय समिति की तरफ से निस्तारित कर बोर्ड को पुन: परीक्षा केंद्रों की सूची अनुमोदित की जाएगी। इसके बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।