कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग पिछले 14 माह से अभियान चला रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए धर्मगुरु भी अपील कर रहे हैं। इनका कहना है कि भ्रांतियों को दिमाग से निकाल कर कोरोना को हराने के लिए अभिभावक बढ़ चढ़कर आगे आएं और बच्चों को सुरक्षा कवच दिलवाएं। क्योंकि कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई है, लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए जिला एवं महिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लग रहे हैं। उधर, कुछ निजी स्कूल संचालकों ने भी अपने यहां शिविर लगवाने शुरू कर दिए हैं।
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए धर्मगुरु भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। धर्मगुरुओं का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर आने वालों को टीकाकरण कराने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। वैक्सीन को लेकर दिमाग में किसी प्रकार की गलतफहमी न पालें। अपनी और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
उम्र- टीकाकरण
12 से 14- 8536
बच्चों की सुरक्षा को दें प्राथमिकता
डॉन बास्को चर्च के फादर जेराल्ड डिसूजा ने अभिभावकों से अपील की है कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीका लगना शुरू हो गया है। बच्चों को बूथ पर ले जाकर पहली और निर्धारित समय पर दूसरी डोज जरूर लगवाएं। इसमें लापरवाही का मतलब बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना है। जागरूक अभिभावक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बच्चों के लिए सुरक्षा कवच जरूरी
देवकली स्थित श्रीमती चंद्रकला आश्रम एवं संस्कृत विद्यापीठ के संचालक आचार्य प्रमोद दीक्षित ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए सिर्फ वैक्सीनेशन की एक उपाय है। इसलिए इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें। बच्चों को बूथ पर ले जाकर टीका जरूर लगवाएं।
बच्चों के वैक्सीन जरूर लगवाएं- गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के ग्रंथी अनूप सिंह ने बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पौत्र के टीका लगवाया है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिभावकों की हैं। इसमें किसी तरह की कोई कोताही न करें। एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बच्चों की हिफाजत के लिए टीका लगवाएं
खीरी कस्बे की झंडापीर मस्जिद के पेश इमाम कारी अख्तर रजा बरकाती ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की। कोराना काल में काबा शरीफ और मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ने से लेकर हज पर तक पाबंदी लगा दी गई थी। हज पर जाने के लिए दोनों टीके लगा होना अनिवार्य है। सभी लोग दोनो डोज लगवार बच्चों के भी टीका लगवाएं। इससे सभी सेहतयाब रहेंगे।
विस्तार
कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग पिछले 14 माह से अभियान चला रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए धर्मगुरु भी अपील कर रहे हैं। इनका कहना है कि भ्रांतियों को दिमाग से निकाल कर कोरोना को हराने के लिए अभिभावक बढ़ चढ़कर आगे आएं और बच्चों को सुरक्षा कवच दिलवाएं। क्योंकि कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई है, लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए जिला एवं महिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लग रहे हैं। उधर, कुछ निजी स्कूल संचालकों ने भी अपने यहां शिविर लगवाने शुरू कर दिए हैं।
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए धर्मगुरु भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। धर्मगुरुओं का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर आने वालों को टीकाकरण कराने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। वैक्सीन को लेकर दिमाग में किसी प्रकार की गलतफहमी न पालें। अपनी और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
उम्र- टीकाकरण
12 से 14- 8536
बच्चों की सुरक्षा को दें प्राथमिकता
डॉन बास्को चर्च के फादर जेराल्ड डिसूजा ने अभिभावकों से अपील की है कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीका लगना शुरू हो गया है। बच्चों को बूथ पर ले जाकर पहली और निर्धारित समय पर दूसरी डोज जरूर लगवाएं। इसमें लापरवाही का मतलब बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना है। जागरूक अभिभावक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बच्चों के लिए सुरक्षा कवच जरूरी
देवकली स्थित श्रीमती चंद्रकला आश्रम एवं संस्कृत विद्यापीठ के संचालक आचार्य प्रमोद दीक्षित ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए सिर्फ वैक्सीनेशन की एक उपाय है। इसलिए इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें। बच्चों को बूथ पर ले जाकर टीका जरूर लगवाएं।
बच्चों के वैक्सीन जरूर लगवाएं- गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के ग्रंथी अनूप सिंह ने बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पौत्र के टीका लगवाया है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिभावकों की हैं। इसमें किसी तरह की कोई कोताही न करें। एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बच्चों की हिफाजत के लिए टीका लगवाएं
खीरी कस्बे की झंडापीर मस्जिद के पेश इमाम कारी अख्तर रजा बरकाती ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की। कोराना काल में काबा शरीफ और मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ने से लेकर हज पर तक पाबंदी लगा दी गई थी। हज पर जाने के लिए दोनों टीके लगा होना अनिवार्य है। सभी लोग दोनो डोज लगवार बच्चों के भी टीका लगवाएं। इससे सभी सेहतयाब रहेंगे।