{"_id":"6913806b3cc08f64c50f2f3c","slug":"jhansi-bahraich-and-aman-sporting-club-won-the-matches-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-160847-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: झांसी, बहराइच और अमन स्पोर्टिंग क्लब ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: झांसी, बहराइच और अमन स्पोर्टिंग क्लब ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
फुटबॉल मैच में गोल का प्रयास करते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
सिंगाही। महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। रोमांच से भरे इन मैचों में झांसी, बहराइच और अमन सपोर्टिंग क्लब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पहला मुकाबला सनराइज सिंगाही और झांसी के बीच खेला गया। पहले हाफ में सिंगाही के खिलाड़ी राहिद ने 36वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे हाफ में झांसी के खिलाड़ी ज्ञानेंद्र ने छठे मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने पर ट्राई ब्रेकर में झांसी की टीम ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरा मैच गौतम स्पोर्टिंग क्लब और डीएफए बहराइच के बीच हुआ। दोनों हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। पेनाल्टी शूटआउट में बहराइच ने 4-3 से जीत दर्ज कर अगला दौर पक्का किया।
तीसरे मुकाबले में खैराबाद और अमन सपोर्टिंग क्लब की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों ओर से शानदार खेल दिखाया गया, लेकिन नियमित समय में कोई गोल नहीं हुआ। ट्राईब्रेकर में अमन स्पोर्टिंग क्लब ने 4-3 से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ. एमआर सेठी, श्रीराम सिंह, रमा शाह, पराक्रम शाह, सभासद रामनरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, ध्रुव कुमार, प्रभात शुक्ला, नरेंद्र गुप्ता, सूरज कनौजिया और मोहम्मद हारून विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मुकाबला सनराइज सिंगाही और झांसी के बीच खेला गया। पहले हाफ में सिंगाही के खिलाड़ी राहिद ने 36वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे हाफ में झांसी के खिलाड़ी ज्ञानेंद्र ने छठे मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने पर ट्राई ब्रेकर में झांसी की टीम ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच गौतम स्पोर्टिंग क्लब और डीएफए बहराइच के बीच हुआ। दोनों हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। पेनाल्टी शूटआउट में बहराइच ने 4-3 से जीत दर्ज कर अगला दौर पक्का किया।
तीसरे मुकाबले में खैराबाद और अमन सपोर्टिंग क्लब की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों ओर से शानदार खेल दिखाया गया, लेकिन नियमित समय में कोई गोल नहीं हुआ। ट्राईब्रेकर में अमन स्पोर्टिंग क्लब ने 4-3 से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ. एमआर सेठी, श्रीराम सिंह, रमा शाह, पराक्रम शाह, सभासद रामनरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, ध्रुव कुमार, प्रभात शुक्ला, नरेंद्र गुप्ता, सूरज कनौजिया और मोहम्मद हारून विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।