{"_id":"69161fa482abe5a77e074b56","slug":"kushinagar-and-aman-sporting-club-singahi-teams-made-it-to-the-semi-finals-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-161034-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: कुशीनगर और अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही की टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: कुशीनगर और अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही की टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंगाही। कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को सिंगाही के खेल मैदान में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबलों में कुशीनगर और अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गौतम स्पोर्टिंग क्लब और कुशीनगर के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ के 65वें मिनट में कुशीनगर के खिलाड़ी गजेंद्र ने निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।
दूसरा मैच अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही और संपूर्णानगर के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। अमन क्लब के खिलाड़ी मलहमद ने 25वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके जवाब में संपूर्णानगर के सुदीप ने 39वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। वहीं 54वें मिनट में अमन क्लब के अयाज ने दूसरा गोल मारकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से बनारस हॉस्टल, गौरीफंटा, गोरखपुर और नानपारा की टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस मौके पर सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू, डॉ. एके तिवारी, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र, साधन सहकारी समिति के चेयरमैन पंकज सिंह, राकेश तिवारी, अनिल शाह, किरन शाह, मोहम्मद फारूक, दीपशाह, अशोक वर्मा और सुधीर कपूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गौतम स्पोर्टिंग क्लब और कुशीनगर के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ के 65वें मिनट में कुशीनगर के खिलाड़ी गजेंद्र ने निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही और संपूर्णानगर के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। अमन क्लब के खिलाड़ी मलहमद ने 25वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके जवाब में संपूर्णानगर के सुदीप ने 39वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। वहीं 54वें मिनट में अमन क्लब के अयाज ने दूसरा गोल मारकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से बनारस हॉस्टल, गौरीफंटा, गोरखपुर और नानपारा की टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस मौके पर सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू, डॉ. एके तिवारी, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र, साधन सहकारी समिति के चेयरमैन पंकज सिंह, राकेश तिवारी, अनिल शाह, किरन शाह, मोहम्मद फारूक, दीपशाह, अशोक वर्मा और सुधीर कपूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।