{"_id":"69161feaee142614ba0ed9bd","slug":"shruti-won-the-1500m-race-in-the-under-17-girls-category-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-161032-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: अंडर 17 बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में श्रुति ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: अंडर 17 बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में श्रुति ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। गोला खेल महोत्सव की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का परिचय दिया। वहीं बैडमिंटन में रंजीत हर्षित की जोड़ी विजेता रही।
बुधवार रात्रि नवीन बाइपास के अनिल वर्मा के कोर्ट में ओपन बैडमिंटन की शुरुआत मुख्य अतिथि रोमी कक्कड़ ने कराई। क्वार्टर फाइनल दुर्गेश सक्सेना -संजय भदौरिया और प्रताप-मन्नू के मध्य खेला गया, जिसमें प्रताप-मन्नू की जोड़ी विजयी हुई। ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला अनिल-अभिषेक और रंजीत-हर्षित के मध्य खेला गया। इसमें रंजीत-हर्षित की जोड़ी चैंपियन बनी।
अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में अराध्या सिंह प्रथम, अमरिन्दर कौर द्वितीय रही। बालक वर्ग में राजन सिंह यादव प्रथम, अंकित वर्मा द्वितीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में श्रुति वर्मा प्रथम, शीतल द्वितीय रही। बालक वर्ग में भूपेंद्र प्रथम और गोपी कुमार द्वितीय रहे। एथलेटिक्स द्वितीय चरण की शुरुआत मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद गंगवार और विनोद वर्मा ने कराई।
अंडर-19 बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में शिवांशी प्रथम और गुनगुन गुप्ता द्वितीय रही। बालक वर्ग में रोमिल कनौजिया प्रथम, कन्हैया द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में शिवांगी प्रथम और अल्तशा द्वितीय रही। बालक वर्ग में श्याम कुमार प्रथम और आदित्य कुमार द्वितीय रहे।अंडर-19 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में करीना प्रथम, अस्मिता द्वितीय और डाली तृतीय रही। बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु सिंह प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय और आदित्य कुमार तृतीय रहे।
आयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विजेताओं को पुरस्कृत कर अतिथियों का आभार जताया।
Trending Videos
बुधवार रात्रि नवीन बाइपास के अनिल वर्मा के कोर्ट में ओपन बैडमिंटन की शुरुआत मुख्य अतिथि रोमी कक्कड़ ने कराई। क्वार्टर फाइनल दुर्गेश सक्सेना -संजय भदौरिया और प्रताप-मन्नू के मध्य खेला गया, जिसमें प्रताप-मन्नू की जोड़ी विजयी हुई। ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला अनिल-अभिषेक और रंजीत-हर्षित के मध्य खेला गया। इसमें रंजीत-हर्षित की जोड़ी चैंपियन बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में अराध्या सिंह प्रथम, अमरिन्दर कौर द्वितीय रही। बालक वर्ग में राजन सिंह यादव प्रथम, अंकित वर्मा द्वितीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में श्रुति वर्मा प्रथम, शीतल द्वितीय रही। बालक वर्ग में भूपेंद्र प्रथम और गोपी कुमार द्वितीय रहे। एथलेटिक्स द्वितीय चरण की शुरुआत मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद गंगवार और विनोद वर्मा ने कराई।
अंडर-19 बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में शिवांशी प्रथम और गुनगुन गुप्ता द्वितीय रही। बालक वर्ग में रोमिल कनौजिया प्रथम, कन्हैया द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में शिवांगी प्रथम और अल्तशा द्वितीय रही। बालक वर्ग में श्याम कुमार प्रथम और आदित्य कुमार द्वितीय रहे।अंडर-19 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में करीना प्रथम, अस्मिता द्वितीय और डाली तृतीय रही। बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु सिंह प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय और आदित्य कुमार तृतीय रहे।
आयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विजेताओं को पुरस्कृत कर अतिथियों का आभार जताया।