{"_id":"6914cfd4aa15351994017f21","slug":"teams-from-nanpara-gorakhpur-and-gauriphanta-won-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-160931-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नानपारा, गोरखपुर और गौरीफंटा की टीमें जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नानपारा, गोरखपुर और गौरीफंटा की टीमें जीतीं
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
फुटबॉल मैच में गोल का प्रयास करते खिलाड़ी। संवाद
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
सिंगाही (खीरी)। महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को तीन मुकाबलों में हसन स्पोर्टिंग क्लब नानपारा, गोरखपुर और गौरीफंटा की टीमें विजयी रहीं। खिलाड़ियों के शानदार खेल से दर्शक झूम उठे।
पहले मुकाबले में हसन स्पोर्टिंग क्लब नानपारा ने गोला की टीम को 3-0 से हराया। नानपारा की ओर से सौगात ने पहले हाफ के 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सैफ अली ने 37वें और 50वें मिनट पर दो गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। मैच के दौरान नानपारा के संदीप कुमार और गोला के लवकुश को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया।
दूसरे मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब सैफई और गोरखपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन दूसरे हाफ में सैफई के अर्सलान ने 38वें मिनट पर गोल कर बढ़त बनाई। जवाब में गोरखपुर के सैफ अली ने 59वें मिनट पर गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। पेनाल्टी शूटआउट में गोरखपुर ने 3-1 से मुकाबला जीत लिया।
तीसरा मुकाबला गौरीफंटा और झांसी के बीच हुआ। खेल के दूसरे ही मिनट में गौरीफंटा के शुभम ने पहला गोल दागा। इसके बाद दूसरे हाफ में शाहिद ने 36वें मिनट पर गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रमेंद्र कुमार भल्ला, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह, प्रधान अखिलेश यादव पिंटू सहित हजारों खेल प्रेमियों ने मैचों का आनंद लिया।
Trending Videos
पहले मुकाबले में हसन स्पोर्टिंग क्लब नानपारा ने गोला की टीम को 3-0 से हराया। नानपारा की ओर से सौगात ने पहले हाफ के 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सैफ अली ने 37वें और 50वें मिनट पर दो गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। मैच के दौरान नानपारा के संदीप कुमार और गोला के लवकुश को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब सैफई और गोरखपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन दूसरे हाफ में सैफई के अर्सलान ने 38वें मिनट पर गोल कर बढ़त बनाई। जवाब में गोरखपुर के सैफ अली ने 59वें मिनट पर गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। पेनाल्टी शूटआउट में गोरखपुर ने 3-1 से मुकाबला जीत लिया।
तीसरा मुकाबला गौरीफंटा और झांसी के बीच हुआ। खेल के दूसरे ही मिनट में गौरीफंटा के शुभम ने पहला गोल दागा। इसके बाद दूसरे हाफ में शाहिद ने 36वें मिनट पर गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रमेंद्र कुमार भल्ला, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह, प्रधान अखिलेश यादव पिंटू सहित हजारों खेल प्रेमियों ने मैचों का आनंद लिया।