{"_id":"6914cf9d52e97d53b206266d","slug":"the-foundation-for-the-restoration-of-temples-on-the-parikrama-path-is-being-laid-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-160929-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: परिक्रमा पथ में मंदिरों के पुनर्स्थापना के लिए बनने लगी नींव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: परिक्रमा पथ में मंदिरों के पुनर्स्थापना के लिए बनने लगी नींव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
पौराणिक शिव मंदिर परिसर के इन मंदिरों को कॉरिडोर में किया जाएगा स्थापित। संवाद
- फोटो : kishtwar news
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर कॉरिडोर के तहत परिसर के अन्य मंदिरों को परिक्रमा पथ में स्थापित करने के लिए उनकी नींव बनवाने का काम शुरू हो गया है। कॉरिडोर के अंदर और बाहर सभी रास्ते कोबल स्टोन के बनाए जाएंगे।
पौराणिक शिव मंदिर के निकट के माता पार्वती, मां संतोषी माता, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर सहित 11 मंदिर हैं। निर्माण कार्य के साथ कॉरिडोर का स्वरूप भी स्पष्ट होने लगा है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जेई नितिन सिंह ने बताया कि परिसर अंदर व बाहर के सभी मार्गों का निर्माण कोबल स्टोन होगा। सभी मार्गों का रकबा करीब 12000 वर्ग मीटर है। अन्य मंदिरों को परिक्रमा पथ में स्थापित किया जाएगा
कोबल स्टोन के होंगे ये मार्ग
-शिवम चौराहे से पीलीभीत धर्मशाला से आगे रेलवे स्टेशन मोड़ तक।
-पीलीभीत धर्मशाला के सामने से शिव मंदिर के पीछे होते हुए वीआईपी मार्ग तक।
-आंबेडकर तिराहे से मिल डायवर्जन मार्ग को विश्वकर्मा चौराहा होते हुए वीआईपी मार्ग से जोड़ते हुए कोबल स्टोन का बनाया जाएगा। यह मार्ग 13 मीटर चौड़ा होगा। नोटिस मिलने पर इस मार्ग के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अधिग्रहित हिस्सा तोड़ना शुरू दिया है।
Trending Videos
पौराणिक शिव मंदिर के निकट के माता पार्वती, मां संतोषी माता, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर सहित 11 मंदिर हैं। निर्माण कार्य के साथ कॉरिडोर का स्वरूप भी स्पष्ट होने लगा है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जेई नितिन सिंह ने बताया कि परिसर अंदर व बाहर के सभी मार्गों का निर्माण कोबल स्टोन होगा। सभी मार्गों का रकबा करीब 12000 वर्ग मीटर है। अन्य मंदिरों को परिक्रमा पथ में स्थापित किया जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन
कोबल स्टोन के होंगे ये मार्ग
-शिवम चौराहे से पीलीभीत धर्मशाला से आगे रेलवे स्टेशन मोड़ तक।
-पीलीभीत धर्मशाला के सामने से शिव मंदिर के पीछे होते हुए वीआईपी मार्ग तक।
-आंबेडकर तिराहे से मिल डायवर्जन मार्ग को विश्वकर्मा चौराहा होते हुए वीआईपी मार्ग से जोड़ते हुए कोबल स्टोन का बनाया जाएगा। यह मार्ग 13 मीटर चौड़ा होगा। नोटिस मिलने पर इस मार्ग के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अधिग्रहित हिस्सा तोड़ना शुरू दिया है।