{"_id":"6914cec0af6fe653770ef543","slug":"width-of-roads-lost-due-to-encroachment-lakhimpur-news-c-120-lkh1010-160873-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: अतिक्रमण में गुम सड़कों की चौड़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: अतिक्रमण में गुम सड़कों की चौड़ाई
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
कचहरी मार्ग पर सड़क पर हो रही वाहनों की मरम्मत। संवाद
- फोटो : katra news
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कों की चौड़ाई अतिक्रमण की चपेट में आकर गुम हो गई है। कहीं बेतरतीब खड़े वाहन यातायात बाधित कर रहे हैं, तो कहीं दुकानदारों ने सामान फुटपाथ और सड़क पर सजाकर रास्ता घेर रखा है।
कुछ जगह तो वाहनों की मरम्मत और कार सजावट का काम भी खुलेआम किया जा रहा है। इन सब कारणों से शहरवासी रोजाना घंटों तक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। जिम्मेदार बस कार्रवाई करने के दावे तक ही सीमित हैं।
बुधवार को पड़ताल की गई तो सड़कें अतिक्रमण से घिरी मिलीं। बस स्टेशन रोड पर गुरु गोविंद सिंह चौराहे से गांधी विद्यालय तक कार सजावट और मरम्मत करने वाले यातायात में व्यवधान पैदा कर काम में मशगूल दिखे। यहां डिवाइडर होने से जगह पहले ही सीमित है, जिस पर वाहनों का खड़ा होना स्थिति को और बिगाड़ देता है।
कचहरी मार्ग पर भी वाहनों की मरम्मत का काम सड़क पर ही होता मिला। आंबेडकर पार्क के आसपास दुकानदारों ने सामान बाहर रखा हुआ था। इससे राहगीरों को दिक्कत हो रही थी। संकटा देवी रोड और सराफा बाजार में तो दुकानों के सामने दोपहिया वाहनों की स्थायी पार्किंग सी बन गई है। जंगली नाथ मंदिर क्षेत्र में मिठाई की दुकान, मेडिकल स्टोरों और अस्पतालों के वाहनों की वजह से भी यातायात दिनभर प्रभावित रहता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बराबर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़के खाली कराई जाती हैं। ऐसे दुकानदार जो अतिक्रमण करते हैं, उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। इधर, त्योहारी सीजन चल रहा था। इसलिए अभियान नहीं चल सका। जल्द ही पुलिस की मदद लेकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
- संजय कुमार, ईओ, नगर पालिका
Trending Videos
कुछ जगह तो वाहनों की मरम्मत और कार सजावट का काम भी खुलेआम किया जा रहा है। इन सब कारणों से शहरवासी रोजाना घंटों तक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। जिम्मेदार बस कार्रवाई करने के दावे तक ही सीमित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को पड़ताल की गई तो सड़कें अतिक्रमण से घिरी मिलीं। बस स्टेशन रोड पर गुरु गोविंद सिंह चौराहे से गांधी विद्यालय तक कार सजावट और मरम्मत करने वाले यातायात में व्यवधान पैदा कर काम में मशगूल दिखे। यहां डिवाइडर होने से जगह पहले ही सीमित है, जिस पर वाहनों का खड़ा होना स्थिति को और बिगाड़ देता है।
कचहरी मार्ग पर भी वाहनों की मरम्मत का काम सड़क पर ही होता मिला। आंबेडकर पार्क के आसपास दुकानदारों ने सामान बाहर रखा हुआ था। इससे राहगीरों को दिक्कत हो रही थी। संकटा देवी रोड और सराफा बाजार में तो दुकानों के सामने दोपहिया वाहनों की स्थायी पार्किंग सी बन गई है। जंगली नाथ मंदिर क्षेत्र में मिठाई की दुकान, मेडिकल स्टोरों और अस्पतालों के वाहनों की वजह से भी यातायात दिनभर प्रभावित रहता है।
बराबर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़के खाली कराई जाती हैं। ऐसे दुकानदार जो अतिक्रमण करते हैं, उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। इधर, त्योहारी सीजन चल रहा था। इसलिए अभियान नहीं चल सका। जल्द ही पुलिस की मदद लेकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
- संजय कुमार, ईओ, नगर पालिका

कचहरी मार्ग पर सड़क पर हो रही वाहनों की मरम्मत। संवाद- फोटो : katra news

कचहरी मार्ग पर सड़क पर हो रही वाहनों की मरम्मत। संवाद- फोटो : katra news

कचहरी मार्ग पर सड़क पर हो रही वाहनों की मरम्मत। संवाद- फोटो : katra news