ललितपुर। जिले में कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को आठ वर्षीय मासूम समेत 90 संक्रमित मिले हैं।
एक सप्ताह में संक्रमितों का आंकड़ा दो गुना हो गया है। सोमवार को सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले मेें एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 541 हो गई है। वहीं बढ़ते संक्रमण से रिकवरी दर भी घटकर 95.4 हो गई है।
जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहर में अधिक बढ़ रहा है। डॉक्टर बता रहे हैं कि ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है। मुंह पर मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।
सोमवार को टीम द्वारा 1887 सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में बिजली विभाग के एक, पुलिस लाइन निवासी दो, मोहल्ला वंशीपुरा निवासी दस, आजादपुरा निवासी सात, सिविल लाइन निवासी चार, नई बस्ती गांधीनगर निवासी चार, नदीपुरा, मऊठाना व रैदासपुरा, इलाइट चौराहा निवासी तीन-तीन, छत्रसालपुरा, सिद्धनपुरा, बाहुबलि नगर दो-दो व्यक्ति समेत शहर में 61 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक तालबेहट क्षेत्र में 15, बिरधा निवासी नौ, जखौरा निवासी चार, महरौनी निवासी एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक आठ वर्ष का बालक भी है।
सोमवार को आई सैंपल की जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड संक्रमित मिले हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 541 हो गई है।
- डॉ. जीपी शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ललितपुर। जिले में कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को आठ वर्षीय मासूम समेत 90 संक्रमित मिले हैं।
एक सप्ताह में संक्रमितों का आंकड़ा दो गुना हो गया है। सोमवार को सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले मेें एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 541 हो गई है। वहीं बढ़ते संक्रमण से रिकवरी दर भी घटकर 95.4 हो गई है।
जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहर में अधिक बढ़ रहा है। डॉक्टर बता रहे हैं कि ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है। मुंह पर मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।
सोमवार को टीम द्वारा 1887 सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में बिजली विभाग के एक, पुलिस लाइन निवासी दो, मोहल्ला वंशीपुरा निवासी दस, आजादपुरा निवासी सात, सिविल लाइन निवासी चार, नई बस्ती गांधीनगर निवासी चार, नदीपुरा, मऊठाना व रैदासपुरा, इलाइट चौराहा निवासी तीन-तीन, छत्रसालपुरा, सिद्धनपुरा, बाहुबलि नगर दो-दो व्यक्ति समेत शहर में 61 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक तालबेहट क्षेत्र में 15, बिरधा निवासी नौ, जखौरा निवासी चार, महरौनी निवासी एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक आठ वर्ष का बालक भी है।
सोमवार को आई सैंपल की जांच रिपोर्ट में 90 व्यक्ति कोविड संक्रमित मिले हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 541 हो गई है।
- डॉ. जीपी शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी