ललितपुर। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानपुर के प्रबंधक ने अनशन के दूसरे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अमान्य विद्यालयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, जिससे अमान्य विद्यालयों की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
घंटाघर प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में एक दर्जन से ज्यादा अमान्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं। विद्यालयों के खिलाफ शिकंजा कसने को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, लेकिन समिति के सदस्य उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। उन्हाेंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन द्वारा उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय किया गया तो वह आत्मघाती कदम उठाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।