{"_id":"691308372e28111fd601061b","slug":"lalitpur-34-people-who-went-to-maharashtra-for-work-were-allegedly-held-hostage-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: मजदूरी के लिए गए 34 लोगों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने का आरोप, पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर: मजदूरी के लिए गए 34 लोगों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने का आरोप, पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
पीड़ित ने बताया कि उन लोगों में उसकी दो बेटी, दामाद और बच्चे भी हैं। बेटी से फोन पर बात हुई थी उसने बताया कि ठेकेदार उनका उत्पीड़न कर रहा है और उन्हें घर नहीं आने दे रहा है।
विज्ञापन
बांसी पुलिस चौकी के बाहर खड़ा पीड़ित परिवार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सहारिया समाज के एक परिवार ने पुलिस के पास पहुंचकर महाराष्ट्र के एक ठेकेदार पर 34 लोगों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि ठेकेदार ने मजदूरी के लिए बुलाया था लेकिन अब आने नहीं दे रहा और उन लोगों उत्पीड़न कर रहा है।
Trending Videos
थाना जखौरा इलाके के ग्राम लखनपुरा के मजरा नन्दीपुरा निवासी चउंवा सहरिया ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले मजदूरी से लौटने के दौरान जलगांव स्टेशन पर एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने अपना परिचय महाराष्ट्र प्रांत के जालना औरंगाबाद का बड़ा ठेकेदार बताते हुए कहा कि काम के लिए मजदूरों की आवश्यकता है। उस समय वह लोग अपने घर आ गये थे। कुछ दिन बाद उसी व्यक्ति का फोन आया और किराये के लिए 7 हजार रुपये फोनपे करते हुए काम पर आने की बात कही। इसके बाद सहारिया समाज के 34 लोग ठेकेदार के अनुसार बताये गये काम के लिए निकल गये। जिसमें कारी पहाड़ी से 10, टीकर से 13 और नन्दीपुरा से 11 महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं। इसमें उसकी दो बेटी दामाद और उनके बच्चे भी है। चउंवा सहरिया ने बताया कि उनकी बेटी का फोन आया है कि ठेकेदार उनका उत्पीड़न कर रहा है उन्हें आने नहीं दे रहा है बंधक बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इस मामले में बांसी पुलिस चौकी इंचार्ज अभिषेक पवार का कहना है ठेकेदार से बात हुई है उसने बताया है कि यह लोग पहले से रुपये ले रखे हैं, एक माह में जब काम हो जायेगा तो आ जाऐंगे।