कड़ेसराकलां/तालबेहट। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को तहसील क्षेत्र में मकान गिरने का आंकड़ा एक सौ के पार हो गया था। वहीं ग्राम पवा में लोगों के घर गिरने के बाद राजस्व कर्मचारी के न पहुंचने पर पीड़ितों में गहरी नाराजगी जताई।
पूरे क्षेत्र में बुधवार को रुक-रुककर बारिश होने का क्रम जारी रहा। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के चलते ग्राम कड़ेसराकलां के मजरा कुरमाई निवासी मोहनलाल का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत यह रही कि तेज बारिश को देखते हुए वह अपने बच्चों को लेकर अपने पिता के मकान में चला गया था। जानकारी के बाद लेखपाल ने मौके पर जाकर जानकारी ली।
वहीं आदर्श ग्राम पवा में बारिश से भैयालाल कुशवाहा मजरा सारया, धनीराम, रमेश मजरा जामुनझौरा, लक्ष्मण मजरा डागटोरया, मानसिंह मजरा भटायाना, रमेश वंशकार, मातादीन और हरिराम आदि के मकान गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को इसकी सूचना दी लेकिन जानकारी के बाद कोई भी कर्मचारी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा। रजिस्ट्रार कानूनगो महेंद्र गुप्ता के अनुसार बुधवार को सायंकाल तहसील क्षेत्र में गैर आवासीय एवं आवासीय मकान के गिरने की संख्या का आंकड़ा एक सैकड़ा को पार कर चुका।
--------
बरखिरिया गांव में पांच मकान गिरे
कारीटोरन। ब्लॉक बिरधा के बरखिरिया गांव में लगातार पांच दिन से हो रही बारिश से ग्रामीणों के मकान गिर गए। बताया गया है कि राजकुमार ढीमर, परसादी सहरिया, रामबाबू सहरिया, किस्सू सहरिया, रगगान सहरिया के मकान बारिश के दौरान गिर गए है। मकान गिरने से ये लोग पॉलिथीन तानकर उसके नीचे रहने को विवश हैं। संवाद
-----------
बारिश व तेज हवा से 73 खंभे, तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
ललितपुर। बीते दो दिनों की बारिश व तेज हवा की वजह से पूरे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है। इसमें जिले में अलग-अलग सब स्टेशनों व फीडरों के अंतर्गत करीब 73 हाईटेंशन लाइनों के खंभे, तीन ट्रांसफार्मर और करीब 40 किलोमीटर से अधिक हाईटेंशन लाइनें एवं सौ से अधिक क्रॉस आर्म व इंसुलेटर खराब हुए हैं। इससे बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जनपद में बीते शनिवार की देर शाम से सोमवार की सुबह तक झमाझम बारिश और तेज हवा चली, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। चार दिन तक कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अब भी बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। बारिश से बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसके तहत बाईपास एवं मिर्चवारा बिजली घर के अंतर्गत सिलगन, मिर्चवारा, मसौरा क्षेत्रों में लगभग पांच हाईटेंशन लाइनों के खंभे व लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं।
इसी प्रकार महरौनी व बानपुर बिजली घर के अंतर्गत बानपुर, सिलावन, सैदपुर में करीब कुल 29 हाईटेंशन लाइन के खंभे टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें अकेले महरौनी के ग्राम जखौरा व आसपास करीब कुल 12 हाईटेंशन लाइनों के खंभे एवं एक 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर और 40 लकड़ी के क्रॉसआर्म एवं इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं जखौरा बिजली घर के ग्राम ननौरा एवं जखौरा फीडर पर करीब चार हाईटेंशन लाइनों के खंभे टूटकर गिरने से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि सीरोन एवं जखौरा क्षेत्र में 63 एवं 25 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जखौरा क्षेत्र के ननौरा फीडर के तहत आने वाले करीब पांच गांवों में चार दिन बाद अब भी लाइन दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जिसके तहत चार दिन से ननौरा फीडर के अंतिम छोर वाले गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं बिरधा बिजली घर से जुड़े नाराहट क्षेत्र में करीब 10 खंभा और पांच क्रॉस आर्म क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि बिजली विभाग द्वारा अभी आंकड़े जुटाकर उनका सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि दैवी आपदा के तहत उनका स्टीमेट तैयार किया जाएगा।
---------
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश व तेज हवा के कारण बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान के आंकलन के लिए सभी अवर अभियंताओं से आंकड़ा जुटाया जा रहा है। अधिकांश फीडरों की बिजली लाइनों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। अब कुछ जगहों पर ही लाइनें सुधारने का काम चल रहा है, जो बुधवार की रात तक पूरा हो जाएगा।
आकाश सचान, अधिशासी अभियंता, विद्युत द्वितीय।
कैप्सन - ग्राम पवा में गिरे मकान- फोटो : TALDEHATE
कड़ेसराकलां/तालबेहट। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को तहसील क्षेत्र में मकान गिरने का आंकड़ा एक सौ के पार हो गया था। वहीं ग्राम पवा में लोगों के घर गिरने के बाद राजस्व कर्मचारी के न पहुंचने पर पीड़ितों में गहरी नाराजगी जताई।
पूरे क्षेत्र में बुधवार को रुक-रुककर बारिश होने का क्रम जारी रहा। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के चलते ग्राम कड़ेसराकलां के मजरा कुरमाई निवासी मोहनलाल का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत यह रही कि तेज बारिश को देखते हुए वह अपने बच्चों को लेकर अपने पिता के मकान में चला गया था। जानकारी के बाद लेखपाल ने मौके पर जाकर जानकारी ली।
वहीं आदर्श ग्राम पवा में बारिश से भैयालाल कुशवाहा मजरा सारया, धनीराम, रमेश मजरा जामुनझौरा, लक्ष्मण मजरा डागटोरया, मानसिंह मजरा भटायाना, रमेश वंशकार, मातादीन और हरिराम आदि के मकान गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को इसकी सूचना दी लेकिन जानकारी के बाद कोई भी कर्मचारी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा। रजिस्ट्रार कानूनगो महेंद्र गुप्ता के अनुसार बुधवार को सायंकाल तहसील क्षेत्र में गैर आवासीय एवं आवासीय मकान के गिरने की संख्या का आंकड़ा एक सैकड़ा को पार कर चुका।
--------
बरखिरिया गांव में पांच मकान गिरे
कारीटोरन। ब्लॉक बिरधा के बरखिरिया गांव में लगातार पांच दिन से हो रही बारिश से ग्रामीणों के मकान गिर गए। बताया गया है कि राजकुमार ढीमर, परसादी सहरिया, रामबाबू सहरिया, किस्सू सहरिया, रगगान सहरिया के मकान बारिश के दौरान गिर गए है। मकान गिरने से ये लोग पॉलिथीन तानकर उसके नीचे रहने को विवश हैं। संवाद
-----------
बारिश व तेज हवा से 73 खंभे, तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
ललितपुर। बीते दो दिनों की बारिश व तेज हवा की वजह से पूरे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है। इसमें जिले में अलग-अलग सब स्टेशनों व फीडरों के अंतर्गत करीब 73 हाईटेंशन लाइनों के खंभे, तीन ट्रांसफार्मर और करीब 40 किलोमीटर से अधिक हाईटेंशन लाइनें एवं सौ से अधिक क्रॉस आर्म व इंसुलेटर खराब हुए हैं। इससे बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जनपद में बीते शनिवार की देर शाम से सोमवार की सुबह तक झमाझम बारिश और तेज हवा चली, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। चार दिन तक कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अब भी बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। बारिश से बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसके तहत बाईपास एवं मिर्चवारा बिजली घर के अंतर्गत सिलगन, मिर्चवारा, मसौरा क्षेत्रों में लगभग पांच हाईटेंशन लाइनों के खंभे व लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं।
इसी प्रकार महरौनी व बानपुर बिजली घर के अंतर्गत बानपुर, सिलावन, सैदपुर में करीब कुल 29 हाईटेंशन लाइन के खंभे टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें अकेले महरौनी के ग्राम जखौरा व आसपास करीब कुल 12 हाईटेंशन लाइनों के खंभे एवं एक 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर और 40 लकड़ी के क्रॉसआर्म एवं इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं जखौरा बिजली घर के ग्राम ननौरा एवं जखौरा फीडर पर करीब चार हाईटेंशन लाइनों के खंभे टूटकर गिरने से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि सीरोन एवं जखौरा क्षेत्र में 63 एवं 25 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जखौरा क्षेत्र के ननौरा फीडर के तहत आने वाले करीब पांच गांवों में चार दिन बाद अब भी लाइन दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जिसके तहत चार दिन से ननौरा फीडर के अंतिम छोर वाले गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं बिरधा बिजली घर से जुड़े नाराहट क्षेत्र में करीब 10 खंभा और पांच क्रॉस आर्म क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि बिजली विभाग द्वारा अभी आंकड़े जुटाकर उनका सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि दैवी आपदा के तहत उनका स्टीमेट तैयार किया जाएगा।
---------
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश व तेज हवा के कारण बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान के आंकलन के लिए सभी अवर अभियंताओं से आंकड़ा जुटाया जा रहा है। अधिकांश फीडरों की बिजली लाइनों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। अब कुछ जगहों पर ही लाइनें सुधारने का काम चल रहा है, जो बुधवार की रात तक पूरा हो जाएगा।
आकाश सचान, अधिशासी अभियंता, विद्युत द्वितीय।

कैप्सन - ग्राम पवा में गिरे मकान- फोटो : TALDEHATE