ललितपुर। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और सड़क के गड्ढों को भरने में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर अमर उजाला ने ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान शुरू किया है। अमर उजाला के इस अभियान में आप भी भागीदार बनें और अपने क्षेत्र की खराब सड़क और जानलेवा गड्ढों की सेल्फी अपने नाम और पता के साथ हमें उपलब्ध कराएं। हम आपकी समस्या को संबंधित विभाग और अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
पिछले तीन वर्षों से खराब सड़कों की वजह से जिले में सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। कई काल के गाल में समा गए तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। कई दुर्घटनाओं में तो परिवार के परिवार खत्म हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन की खामियों को दिखाने और सड़कों की बदहाल स्थिति को बदलने के लिए अमर उजाला ने इस अभियान को शुरू किया है। अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को ललितपुर के सिविल लाइ3स रोड निवासी महेश चंद्र, चांदमारी रोड की दीप्ति, नझाई बाजार निवासी जीवनलाल, पिसनारी निवासी विजय, बसस्टैंड पर रहने वाले केशवलाल, गांधीनगर निवासी अमित नामदेव, वसुंधरा कालोनी निवासी गौरव, रेलवे लाइन के समीप रहने वाली अनीशा, कांशीराम आवास के समीप मुख्य मार्ग पर रहने वाली सुमन और आईटीआई के सामने रहने वाले आरके सिंह एडवोकेट ने अपने मुहल्ले की खराब सड़कों की फोटो सेल्फी के साथ भेजी। आप भी अपनी सेल्फी 6006490858 मोबाइल नंबर व्हाट्सएप करें। गड्ढों की सेल्फी अपने नाम और पते के साथ आप
[email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाएगी ताकि लोगों को परेशानी न हो। स्थाई समाधान के लिए शासन से बातचीत की जाएगी।
ए दिनेश कुमार, जिलाधिकारी
ललितपुर। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और सड़क के गड्ढों को भरने में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर अमर उजाला ने ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान शुरू किया है। अमर उजाला के इस अभियान में आप भी भागीदार बनें और अपने क्षेत्र की खराब सड़क और जानलेवा गड्ढों की सेल्फी अपने नाम और पता के साथ हमें उपलब्ध कराएं। हम आपकी समस्या को संबंधित विभाग और अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
पिछले तीन वर्षों से खराब सड़कों की वजह से जिले में सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। कई काल के गाल में समा गए तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। कई दुर्घटनाओं में तो परिवार के परिवार खत्म हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन की खामियों को दिखाने और सड़कों की बदहाल स्थिति को बदलने के लिए अमर उजाला ने इस अभियान को शुरू किया है। अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को ललितपुर के सिविल लाइ3स रोड निवासी महेश चंद्र, चांदमारी रोड की दीप्ति, नझाई बाजार निवासी जीवनलाल, पिसनारी निवासी विजय, बसस्टैंड पर रहने वाले केशवलाल, गांधीनगर निवासी अमित नामदेव, वसुंधरा कालोनी निवासी गौरव, रेलवे लाइन के समीप रहने वाली अनीशा, कांशीराम आवास के समीप मुख्य मार्ग पर रहने वाली सुमन और आईटीआई के सामने रहने वाले आरके सिंह एडवोकेट ने अपने मुहल्ले की खराब सड़कों की फोटो सेल्फी के साथ भेजी। आप भी अपनी सेल्फी 6006490858 मोबाइल नंबर व्हाट्सएप करें। गड्ढों की सेल्फी अपने नाम और पते के साथ आप
[email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाएगी ताकि लोगों को परेशानी न हो। स्थाई समाधान के लिए शासन से बातचीत की जाएगी।
ए दिनेश कुमार, जिलाधिकारी