लकड़ी रखने पर मारपीट, पांच घायल
फरेंदा। सिधवारी गांव में रास्ते में लकड़ी रखने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सोमवार की दोपहर हुई घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी के मुजौलिया गांव में रास्ते में लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से इंद्रावती (35), सुनीता (30), रंजना (18), लहरावती (35) व अनूप कुमार (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद