{"_id":"692dfd49dc0291aec30bf710","slug":"all-workers-should-work-with-full-responsibility-in-sir-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-165622-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: एसआईआर में सभी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ लगें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: एसआईआर में सभी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ लगें
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न
महराजगंज। सोमवार को सिंदुरिया में बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष नारद कुमार राव की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी रामचंद्र गौतम, विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार भारती रहे।
मुख्य अतिथि कहा कि वोट से ही सरकार बनती है इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सभी कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगें और यह सुनिश्चित करें कि एक भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति से जनता त्रस्त है। वर्तमान सरकार के खिलाफ जनाक्रोश स्पष्ट दिख रहा है और इसका सीधा लाभ बहुजन समाज पार्टी को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार भारती ने कार्यकर्ताओं से 6 दिसंबर को लखनऊ चलकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदू प्रसाद, बालमुकुंद राजभर, जिला सचिव रामानंद गौतम, धर्मराज गौतम, महेश प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, शर्मानंद गौतम, राजकुमार, बैजनाथ, सीताराम मौजूद रहे।
Trending Videos
महराजगंज। सोमवार को सिंदुरिया में बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष नारद कुमार राव की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी रामचंद्र गौतम, विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार भारती रहे।
मुख्य अतिथि कहा कि वोट से ही सरकार बनती है इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सभी कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगें और यह सुनिश्चित करें कि एक भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति से जनता त्रस्त है। वर्तमान सरकार के खिलाफ जनाक्रोश स्पष्ट दिख रहा है और इसका सीधा लाभ बहुजन समाज पार्टी को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार भारती ने कार्यकर्ताओं से 6 दिसंबर को लखनऊ चलकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदू प्रसाद, बालमुकुंद राजभर, जिला सचिव रामानंद गौतम, धर्मराज गौतम, महेश प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, शर्मानंद गौतम, राजकुमार, बैजनाथ, सीताराम मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन