{"_id":"69164b9161a62756da039976","slug":"elderly-farmer-dies-while-working-in-the-field-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-164048-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: खेत में काम करते समय बुजुर्ग किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: खेत में काम करते समय बुजुर्ग किसान की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
चौक बाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा राजा बरई पट्टी निवासी 72 वर्षीय किसान जनार्दन मौर्या की बृहस्पतिवार दोपहर खेत में काम करते समय अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे जनार्दन मौर्या अपने खेत में नेरुआ काट रहे थे, तभी अचानक वे वहीं गिर पड़े।
काफी देर तक खेत में कोई हलचल न होने पर अगल बगल के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि वे जमीन पर गिरे पड़े हैं। पास जाकर देखने पर उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
यह देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे बिकाऊ मौर्या ने बताया कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया।
किसी ने इसकी सूचना सदर तहसीलदार देश दीपक को दी, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए कहा कि यह स्वाभाविक मृत्यु है। तहसील प्रशासन की मौजूदगी में शव को पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
काफी देर तक खेत में कोई हलचल न होने पर अगल बगल के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि वे जमीन पर गिरे पड़े हैं। पास जाकर देखने पर उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे बिकाऊ मौर्या ने बताया कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया।
किसी ने इसकी सूचना सदर तहसीलदार देश दीपक को दी, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए कहा कि यह स्वाभाविक मृत्यु है। तहसील प्रशासन की मौजूदगी में शव को पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।