{"_id":"691383d06f943835c40ec1b4","slug":"a-new-mineral-check-post-will-be-built-in-kharka-village-mahoba-news-c-225-1-mah1001-119674-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: खरका गांव में बनेगा नया खनिज चेक पोस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: खरका गांव में बनेगा नया खनिज चेक पोस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। डीएम ने खरका गांव में नया खनिज चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि, एमपी से गिट्टी लेकर आने वाले वाहनों की जांच हो सके।
मंगलवार को कलक्ट्रेट मेंं डीएम गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें
कबरई के क्रशर प्लांटों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने, महोबा-कबरई एनएचएआई रोड को मोटरेबल करने, जनपद में मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन, कस्बा कबरई में जल निगम नगरीय की ओर से बनाई जा रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, खनिज न्यास निधि से पूर्व में कराए गए डहर्रा में पानी की टंकी, नई मंडी व पचपहरा मंडी की खराब हुई सड़कों को ठीक कराने के मुद्दे उठाए गए। डीएम ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह में निरीक्षण करते हुए सीएमआर रिपोर्ट के साथ आख्या देने के निर्देश दिए। अवैध खनिज के परिवहन को रोकने के लिए ग्राम खरका में नया खनिज चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी से कहा कि एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराई जाए।
जल निगम नगरीय के अधिकारी को निर्देश दिए कि कस्बा कबरई में कराए जा रहे कार्य में 20 नवंबर को टेस्टिंग प्रारंभ करने के बाद फोटोग्राफ समेत निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाए।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज, डीडीओ पंकज यादव, सहायक आयुक्त राज्य कर शिखा सिंह, व्यापारी भागीरथ नगायच, बाल किशोर द्विवेदी, रघुराज सिंह, रामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को कलक्ट्रेट मेंं डीएम गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें
कबरई के क्रशर प्लांटों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने, महोबा-कबरई एनएचएआई रोड को मोटरेबल करने, जनपद में मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन, कस्बा कबरई में जल निगम नगरीय की ओर से बनाई जा रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, खनिज न्यास निधि से पूर्व में कराए गए डहर्रा में पानी की टंकी, नई मंडी व पचपहरा मंडी की खराब हुई सड़कों को ठीक कराने के मुद्दे उठाए गए। डीएम ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह में निरीक्षण करते हुए सीएमआर रिपोर्ट के साथ आख्या देने के निर्देश दिए। अवैध खनिज के परिवहन को रोकने के लिए ग्राम खरका में नया खनिज चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी से कहा कि एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराई जाए।
जल निगम नगरीय के अधिकारी को निर्देश दिए कि कस्बा कबरई में कराए जा रहे कार्य में 20 नवंबर को टेस्टिंग प्रारंभ करने के बाद फोटोग्राफ समेत निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज, डीडीओ पंकज यादव, सहायक आयुक्त राज्य कर शिखा सिंह, व्यापारी भागीरथ नगायच, बाल किशोर द्विवेदी, रघुराज सिंह, रामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।