महोबा। कृषि विज्ञान केंद्र बेलाताल में किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री का संबोधन दिखाया गया। इसके बाद केंद्राध्यक्ष डॉ. मुकेश चंद ने कहा कि छोटे व सीमांत किसान प्राकृतिक खेती के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ें। इससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी।
केंद्र परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त व एफपीओ की इक्विटी ग्रांट जारी करने केउपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
बताया गया कि जैतपुर किसान जैविक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड को मैचिंग ग्रांट के रूप में एक लाख 87 हजार 500 रुपये प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसान व कृषि के उत्थान के लिए हुए कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने छोटे व सीमांत किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने का सुझाव दिया। बताया कि इस पद्धति से किसान कृषि में लागत को कम कर सकेंगे, साथ ही मृदा का स्वास्थ्य, फसलों की उत्पादकता, संरक्षण, पशुओं एवं मनुष्यों के स्वास्थ्य को भी सुधार सकेंगे। कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देश भर में दस हजार एफपीओ के गठन, लागत से डेढ़ गुनी एमएसपी, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से कृषि आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसानों को कृषक उत्पादक संगठन के गठन व प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी के लिए लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र पर 45 किसान मौजूद रहे।