{"_id":"69138497d4ad7734b9053e04","slug":"cc-lining-will-be-made-in-arjun-feeder-canal-at-a-cost-of-rs-1972-crore-mahoba-news-c-225-1-mah1001-119671-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: अर्जुन फीडर नहर में 19.72 करोड़ से बनाई जाएगी सीसी लाइनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: अर्जुन फीडर नहर में 19.72 करोड़ से बनाई जाएगी सीसी लाइनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। किसानों के लिए वरदान बनी अर्जुन फीडर नहर में अब विभिन्न स्थानों पर सीसी लाइनिंग बनाई जाएगी। सीसी लाइनिंग बनाने का काम 19.72 करोड़ से होगा। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसमें नहर के तल और किनारों पर कंक्रीट की अभेद्य परत तैयार कराई जाएगी। जिससे पानी का रिसाव को कम करने, कटाव को रोकने व खरपतवार को उगने से रोकने में मदद मिलेगी।
सिंचाई विभाग की ओर से लहचूरा बांध से अर्जुन बांध तक अर्जुन नहर बनाई गई है। इस नहर को अर्जुन बांध से कबरई बांध तक जोड़ा गया है। ऐसे में लहचूरा बांध में पानी ज्यादा भंडारित होने पर उसे नहर से अर्जुन बांध में लाया जाता है। अर्जुन बांध में पर्याप्त पानी आने पर नहर से कबरई बांध में भेजा जाता है। ऐसे में यह बांध भी पानी से लबालब हो रहे है। सिंचाई विभाग की ओर से अब अर्जुन फीडर नहर में अलग-अलग स्थानों पर सीसी लाइनिंग तैयार किए जाने का खाका तैयार किया गया है। सीसी लाइनिंग बनने से नहर में रिसाव और वाष्पीकरण से पानी की हानि कम होगी। सिंचाई के लिए अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। खरपतवारों की वृद्धि व मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा। नहर के रखरखाव की लागत कम हो जाएगी। साथ ही नहर में पानी का वेग और प्रवाह बढ़ेगा। सीसी लाइनिंग से नहर की दक्षता और दीर्घायु बढ़ती है। 20 नवंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद नहर में सीसी लाइनिंग बनाने का काम शुरू होगा।
अर्जुन फीडर नहर के विभिन्न फीलिंग रीच में सीसी लाइनिंग का काम कराया जाएगा। काम शुरू होने के बाद यह 18 माह में पूरा होगा।
सीके मंगलम, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग निर्माण मंडल महोबा
Trending Videos
सिंचाई विभाग की ओर से लहचूरा बांध से अर्जुन बांध तक अर्जुन नहर बनाई गई है। इस नहर को अर्जुन बांध से कबरई बांध तक जोड़ा गया है। ऐसे में लहचूरा बांध में पानी ज्यादा भंडारित होने पर उसे नहर से अर्जुन बांध में लाया जाता है। अर्जुन बांध में पर्याप्त पानी आने पर नहर से कबरई बांध में भेजा जाता है। ऐसे में यह बांध भी पानी से लबालब हो रहे है। सिंचाई विभाग की ओर से अब अर्जुन फीडर नहर में अलग-अलग स्थानों पर सीसी लाइनिंग तैयार किए जाने का खाका तैयार किया गया है। सीसी लाइनिंग बनने से नहर में रिसाव और वाष्पीकरण से पानी की हानि कम होगी। सिंचाई के लिए अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। खरपतवारों की वृद्धि व मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा। नहर के रखरखाव की लागत कम हो जाएगी। साथ ही नहर में पानी का वेग और प्रवाह बढ़ेगा। सीसी लाइनिंग से नहर की दक्षता और दीर्घायु बढ़ती है। 20 नवंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद नहर में सीसी लाइनिंग बनाने का काम शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन फीडर नहर के विभिन्न फीलिंग रीच में सीसी लाइनिंग का काम कराया जाएगा। काम शुरू होने के बाद यह 18 माह में पूरा होगा।
सीके मंगलम, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग निर्माण मंडल महोबा