{"_id":"6914d56910750854de0c74c6","slug":"mother-lost-her-senses-after-the-death-of-her-three-daughters-father-distraught-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-119719-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: तीन बेटियोंं की मौत के बाद सुधबुध खो बैठी मां, पिता बदहवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: तीन बेटियोंं की मौत के बाद सुधबुध खो बैठी मां, पिता बदहवास
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अजनर (महोबा)। थाना अजनर के आरी गांव में कुएं में डूबकर तीन सगी बहनों की एक साथ मौत होने की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। तीन बेटियों की मौत के बाद मां सुधबुध खो बैठी है। वहीं पिता बदहवास है। अन्य भाई-बहन माता-पिता के आसपास गुमसुम बैठे नजर आए। हर कोई परिजनों को ढ़ांढस बंधाने पहुंचता रहा।
आरी गांव निवासी रामलाल उर्फ रम्मू अहिरवार की चार बेटियां रेखा, रूचि, दीक्षा व पुष्पा 10 नवंबर को खेत पर गाय चराने गईं थीं। दोपहर के समय करीब दो बजे रुचि, दीक्षा और पुष्पा घर जाने की बात कहकर निकल आईं। देर रात तीनोंं के शव कुएं में उतराते मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई थी। एक साथ तीन बहनों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। बुधवार को आसपास के घरों में चूल्हे नहीं जले। मां अनुसुइया के सुधबुध खो बैठी है। वह किसी से कुछ नहीं कह रही है केवल आंखोंं से आंसू टपकते रहे। वहीं बदहवास पिता घर के दरवाजे पर बैठकर एक ही शब्द बोलता रहा कि जिन बेटियों को उसने लाड़ प्यार से पाला, वह पलभर में उससे जुदा हो गईं। मृतक तीन बहनों की बड़ी बहनें रेश्मा, रेखा और भाई धीरज घटना के बाद से गुमसुम हैं।
Trending Videos
आरी गांव निवासी रामलाल उर्फ रम्मू अहिरवार की चार बेटियां रेखा, रूचि, दीक्षा व पुष्पा 10 नवंबर को खेत पर गाय चराने गईं थीं। दोपहर के समय करीब दो बजे रुचि, दीक्षा और पुष्पा घर जाने की बात कहकर निकल आईं। देर रात तीनोंं के शव कुएं में उतराते मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई थी। एक साथ तीन बहनों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। बुधवार को आसपास के घरों में चूल्हे नहीं जले। मां अनुसुइया के सुधबुध खो बैठी है। वह किसी से कुछ नहीं कह रही है केवल आंखोंं से आंसू टपकते रहे। वहीं बदहवास पिता घर के दरवाजे पर बैठकर एक ही शब्द बोलता रहा कि जिन बेटियों को उसने लाड़ प्यार से पाला, वह पलभर में उससे जुदा हो गईं। मृतक तीन बहनों की बड़ी बहनें रेश्मा, रेखा और भाई धीरज घटना के बाद से गुमसुम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन