{"_id":"6914af174608caee790ad180","slug":"body-of-prisoner-was-found-hanging-from-noose-in-mainpuri-district-jail-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मैनपुरी जिला जेल में फंदे से लटकी मिली बंदी की लाश, जमानत खारिज होने से तनाव में था लूट का आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मैनपुरी जिला जेल में फंदे से लटकी मिली बंदी की लाश, जमानत खारिज होने से तनाव में था लूट का आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:30 PM IST
सार
पुलिस ने लूट व चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रामजीवन ने बैरक में लगी सरिया में शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
विज्ञापन
मैनपुरी जिला जेल में बंदी ने दी जान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के जिला कारागार में बुधवार दोपहर एक बैरक में बंदी ने अपनी शर्ट से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुर्रा क्षेत्र निवासी मृतक रामजीवन लूट और चोरी के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था। बंदी के आत्महत्या करने की खबर से कारागार में सनसनी फैल गई। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
जेल अधीक्षक ने कहा, रामजीवन को बीते माह कुर्रा पुलिस ने जेल भेजा था। किसी ने उसे यह बताया था कि उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। इससे वह तनाव में था। आशंका है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल जांच की जा रही है।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव पड़री निवासी 25 वर्षीय रामजीवन को थाना कुर्रा पुलिस ने लूट व चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 10 अक्तूबर 2025 को चालान कर जेल भेज दिया था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रामजीवन ने बैरक में लगी सरिया में शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और बंदी को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सक के मृत घोषित करने के बाद रामजीवन के शव का मोर्चरी में रखवा दिया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।
बंदी के साथ उसका भाई भी जेल में निरुद्ध है, उसने बताया कि रामजीवन को किसी ने बताया था कि उसकी बेल खारिज हो गई है। इस वजह से वह परेशान चल रहा था, संभवत: इसी वजह से खुदकुशी की है, खुदकुशी प्रकरण में जांच कराई जा रही है। -शशांक पांडेय, जेल अधीक्षक
Trending Videos
जेल अधीक्षक ने कहा, रामजीवन को बीते माह कुर्रा पुलिस ने जेल भेजा था। किसी ने उसे यह बताया था कि उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। इससे वह तनाव में था। आशंका है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव पड़री निवासी 25 वर्षीय रामजीवन को थाना कुर्रा पुलिस ने लूट व चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 10 अक्तूबर 2025 को चालान कर जेल भेज दिया था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रामजीवन ने बैरक में लगी सरिया में शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और बंदी को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सक के मृत घोषित करने के बाद रामजीवन के शव का मोर्चरी में रखवा दिया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।
बंदी के साथ उसका भाई भी जेल में निरुद्ध है, उसने बताया कि रामजीवन को किसी ने बताया था कि उसकी बेल खारिज हो गई है। इस वजह से वह परेशान चल रहा था, संभवत: इसी वजह से खुदकुशी की है, खुदकुशी प्रकरण में जांच कराई जा रही है। -शशांक पांडेय, जेल अधीक्षक