{"_id":"69144b6a76c657e19d0e8106","slug":"stf-and-forest-team-bust-turtle-smuggling-197-turtles-rescued-two-arrested-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"मैनपुरी: कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे 197 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैनपुरी: कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे 197 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:25 PM IST
सार
मैनपुरी में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने दो कछुआ तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की कार से 197 कछुए बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी में एसटीएफ कानपुर रेंज और जिले की वन विभाग टीम ने मंगलवार रात इटावा बॉर्डर के पास एक कार में 197 कछुए बरामद किए। दो तस्करों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में बताया कि वह लोग कछुओं को उत्तराखंड ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Trending Videos
डीएफओ संजय मल्ल ने बताया कि मंगलवार रात सूचना पर एसटीएफ कानपुर रेंज, वन विभाग की टीम ने किशनी क्षेत्र में तस्करों की घेराबंदी शुरू की। इटावा जिले की सीमा के पास कार से भाग रहे आरोपियों को घेर लिया गया। इसके बाद कार सवार दो तस्करों ने उतरकर भागने की कोशिश की, उन्हें पुलिस कर्मियों ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम राकेश कश्यप निवासी वासनदाडी बरेली, मुकेश बाला निवासी शक्ति फार्म ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड बताया। बताया कि वह लोग आसपास के क्षेत्र से कछुआ एकत्रित कर ऊधम सिंह नगर ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
डीएफओ ने बताया कि तस्करों के कब्जे से बरामद हुए कछुए सौंदर्यी प्रजाति के हैं। जो कि कछुओं की आम प्रजाति में शामिल है। अक्सर नदी तालाब आदि में आसानी से मिल जाते हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि तस्कर उत्तराखंड में ये कछुए किसी को सौंपने वाले थे। वे लोग इन्हें चीन सीमा तक ले जाते। जांच के लिए टीम बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौंदर्यी प्रजाति के हैं कछुए
डीएफओ ने बताया कि तस्करों के कब्जे से बरामद हुए कछुए सौंदर्यी प्रजाति के हैं। जो कि कछुओं की आम प्रजाति में शामिल है। अक्सर नदी तालाब आदि में आसानी से मिल जाते हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि तस्कर उत्तराखंड में ये कछुए किसी को सौंपने वाले थे। वे लोग इन्हें चीन सीमा तक ले जाते। जांच के लिए टीम बनाई गई है।