{"_id":"693711cf8a5ab86e2102965e","slug":"the-blanket-came-in-handy-on-a-cold-night-but-there-were-no-safety-measures-at-the-bus-stand-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-150142-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सर्द रात में चादर आई काम, बस स्टैंड पर नहीं बचाव के इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सर्द रात में चादर आई काम, बस स्टैंड पर नहीं बचाव के इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
फोटो 5 बस स्टैंड पर लगी कुर्सियों पर सर्दी में चादर ओढ़कर सोता यात्री। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। सर्दी बढ़ने के साथ ही बस स्टैंड पर यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। डिपो के बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय नहीं होने से यात्री सर्द रात में गैलरी में बैठने को मजबूर हैं।
सर्दी से बचने के लिए उन्हें साथ लाई चादर का ही सहारा है। उनके लिए न तो कोई बंद हॉल है और न ही रैन बसेरा है। ऐसे में यात्रियों को रात के समय बस के इंतजार में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डिपो की ओर से 24 घंटे बस का संचालन होता है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही बस स्टैंड पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस के इंतजार के दौरान यात्रियों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है। दिन के समय तो यात्री धूप में खड़े होकर जैसे-जैसे समय व्यतीत कर देते हैं, लेकिन रात के समय यात्रियों को गैलरी में पड़ी कुर्सियों पर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। उनके लिए साथ लाई चादर और नगर पालिका की ओर से स्टैंड पर जलवाया गया अलाव ही सहारा है।
Trending Videos
सर्दी से बचने के लिए उन्हें साथ लाई चादर का ही सहारा है। उनके लिए न तो कोई बंद हॉल है और न ही रैन बसेरा है। ऐसे में यात्रियों को रात के समय बस के इंतजार में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो की ओर से 24 घंटे बस का संचालन होता है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही बस स्टैंड पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस के इंतजार के दौरान यात्रियों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है। दिन के समय तो यात्री धूप में खड़े होकर जैसे-जैसे समय व्यतीत कर देते हैं, लेकिन रात के समय यात्रियों को गैलरी में पड़ी कुर्सियों पर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। उनके लिए साथ लाई चादर और नगर पालिका की ओर से स्टैंड पर जलवाया गया अलाव ही सहारा है।

फोटो 5 बस स्टैंड पर लगी कुर्सियों पर सर्दी में चादर ओढ़कर सोता यात्री। संवाद