{"_id":"693712255defb01b620972fa","slug":"two-patients-died-due-to-breathing-problems-caused-by-cold-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-150141-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सर्दी से सांस लेने में हुई दिक्कत, दो मरीजों ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सर्दी से सांस लेने में हुई दिक्कत, दो मरीजों ने तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
फोटो 2 जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर पर लगी मरीजों की लाइन। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। सर्दी के बीच अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में 1145 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पांच मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल पहुंचे दो मरीजों की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में सर्वाधिक मरीज फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। इनमें सर्दी, जुकाम, अस्थमा और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। ओपीडी में मरीजों की भीड़ के कारण पंजीकरण काउंटर और दवा काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गई। किशनी थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा निवासी रघुवीर सिंह (50) को रविवार की शाम सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देवी रोड निवासी बृजलाल (60) को रविवार की रात अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजन के अनुसार दोनों मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई।
Trending Videos
जिला अस्पताल में सर्वाधिक मरीज फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। इनमें सर्दी, जुकाम, अस्थमा और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। ओपीडी में मरीजों की भीड़ के कारण पंजीकरण काउंटर और दवा काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गई। किशनी थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा निवासी रघुवीर सिंह (50) को रविवार की शाम सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवी रोड निवासी बृजलाल (60) को रविवार की रात अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजन के अनुसार दोनों मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई।