{"_id":"686e3d53de512e386206a8ad","slug":"couple-committed-suicide-by-hanging-themselves-husband-had-returned-from-work-late-at-night-2025-07-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फंदे पर लटक कर दंपती ने दी जान, पति देर रात नौकरी से आया था वापस...सुबह इस हाल में मिलीं दोनों की लाशें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फंदे पर लटक कर दंपती ने दी जान, पति देर रात नौकरी से आया था वापस...सुबह इस हाल में मिलीं दोनों की लाशें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 09 Jul 2025 03:28 PM IST
सार
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में दंपती ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पति बाहर नौकरी करता था, जो देर रात ही लौटकर घर आया था। उन दोनों ने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार के लोग भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
विज्ञापन
विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के फरह के गांव मिर्जापुर ठाकरान में बुधवार सुबह घरेलू कलह में कमरे के पंखे से फंदा लगाकर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दंपती की मृत्यु से गांव में शोक छा गया। पुलिस ने दोनों शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी भिजवाया है।
Trending Videos
फरह थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर ठाकरान निवासी अर्जुन (30) की आठ वर्ष पूर्व गांव सनौरा निवासी सीमा (28) के साथ शादी हुई थी। दोनों की दो संतान है। इसमें सात वर्षीय बेटा और पांच वर्षीय बेटी है। बुधवार सुबह 9 बजे पत्नी-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने कमरे में लगे पंखे से साड़ी फंसाकर फंदा लगा लिया। इससे दोनों की मृत्यु हो गई। माता-पिता को फंदे पर लटका देख बच्चों की चीख-पुकार निकल गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को फंदे से उतारा और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। दोनों ने ऐसा क्यों किया, इसको सोचकर परिजन भी सदमे में हैं। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया के अभी तक की जांच में मामला घरेलू विवाद के चलते फंदा लगाकर जान देने का प्रतीत हो रहा है, बावजूद इसके परिजन तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
8 साल पहले हुआ था विवाह
बुधवार को फंदा लगाकर जान देने वाले दंपती का 8 साल पहले ही विवाह हुआ था। पति ग्वालियर में प्राइवेट जॉब करता था। मंगलवार की रात घर आया था। बुधवार को सुबह दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया। इसको लेकर परिजन परेशान है।
बुधवार को फंदा लगाकर जान देने वाले दंपती का 8 साल पहले ही विवाह हुआ था। पति ग्वालियर में प्राइवेट जॉब करता था। मंगलवार की रात घर आया था। बुधवार को सुबह दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया। इसको लेकर परिजन परेशान है।