{"_id":"6916c8778aba6f120d021699","slug":"missing-gurugram-man-found-dead-in-kosi-kalan-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura Crime: गुरुग्राम से लापता हुए युवक का शव मथुरा में मिला, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura Crime: गुरुग्राम से लापता हुए युवक का शव मथुरा में मिला, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 11:43 AM IST
सार
गुरुग्राम से लापता युवक का शव कोटवन पुलिस चौकी के समीप से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची ग्रुरुग्राम पुलिस शव को अपने साथ ले गई।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में एक माह से अधिक समय से पूर्व गुरुग्राम से लापता युवक का शव का कोटवन पुलिस चौकी के समीप से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची ग्रुरुग्राम पुलिस शव को अपने साथ ले गई। मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती कुंड क्षेत्र की रहने वाली सविता का पति सोन पाल गुरुग्राम में नौकरी करता है।
सोन पाल प्रत्येक शनिवार शाम को मथुरा आते थे। हर बार की तरह 4 अक्तूबर शनिवार को शाम लगभग 5 बजे मोबाइल पर सोन पाल का मैसेज आया कि वे घर आ रहे हैं और उन्होंने रात 9.30 बजे मोबाइल से बताया कि वह 15 मिनट में पहुंचने वाले हैं उन्हें पुलिया पर लेने आ जाना। काफी समय के बाद भी जब सोनपाल नहीं आए तब उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था। काफी खोज-बिन करने के बाद 6 अक्तूबर को कार्यरत कंपनी में गए और थाना गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों का आरोप है कि जब खोजबीन की गई तो सोन पाल की तस्वीर एक राजमार्ग के किनारे एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कंपनी के एक युवक और एक महिला के साथ देखा गया। सुपरवाइजर की पहचान की गई तो पता लगा कि सुपरवाइजर को कंपनी से निकाल दिया गया। सोन पाल सुपरवाइजर और एक महिला के साथ मिला। सुपरवाइजर की पहचान की गई और उससे पूछताछ की गई। सुपरवाइजर ने सब कुछ बता दिया। गुरूग्राम पुलिस ने सुपरबाइजर और महिला को पकड लिया। उनकी निशान देरी पर बृहस्पतिवार को सोन पाल का शव बरामद कर लिया। गुरूग्राम पुलिस शव को अपने साथ ले गई। परिजन मूलचंद का आरोप है कि सुपरवाइजर और महिला ने सोन पाल की हत्या से पूर्व उसके खाते से 50 हजार रपये ट्रांसफर करवाए थे।
Trending Videos
सोन पाल प्रत्येक शनिवार शाम को मथुरा आते थे। हर बार की तरह 4 अक्तूबर शनिवार को शाम लगभग 5 बजे मोबाइल पर सोन पाल का मैसेज आया कि वे घर आ रहे हैं और उन्होंने रात 9.30 बजे मोबाइल से बताया कि वह 15 मिनट में पहुंचने वाले हैं उन्हें पुलिया पर लेने आ जाना। काफी समय के बाद भी जब सोनपाल नहीं आए तब उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था। काफी खोज-बिन करने के बाद 6 अक्तूबर को कार्यरत कंपनी में गए और थाना गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का आरोप है कि जब खोजबीन की गई तो सोन पाल की तस्वीर एक राजमार्ग के किनारे एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कंपनी के एक युवक और एक महिला के साथ देखा गया। सुपरवाइजर की पहचान की गई तो पता लगा कि सुपरवाइजर को कंपनी से निकाल दिया गया। सोन पाल सुपरवाइजर और एक महिला के साथ मिला। सुपरवाइजर की पहचान की गई और उससे पूछताछ की गई। सुपरवाइजर ने सब कुछ बता दिया। गुरूग्राम पुलिस ने सुपरबाइजर और महिला को पकड लिया। उनकी निशान देरी पर बृहस्पतिवार को सोन पाल का शव बरामद कर लिया। गुरूग्राम पुलिस शव को अपने साथ ले गई। परिजन मूलचंद का आरोप है कि सुपरवाइजर और महिला ने सोन पाल की हत्या से पूर्व उसके खाते से 50 हजार रपये ट्रांसफर करवाए थे।