सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   One-Year-Old Kidnapped Baby Rescued After CCTV-Based Hunt Woman Arrested for Taking Child to Raise as Her Own

UP: मां नहीं बन सकती है सुनीता, इसलिए बच्ची का किया अपहरण...उसके इरादे जानकर पुलिस भी हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 14 Nov 2025 12:13 PM IST
सार

बांझपन के दर्द ने सुनीता को बच्ची का अपहरण करने पर मजबूर कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस पहचान करते हुए सुनाती तक पहुंच गई। 

विज्ञापन
One-Year-Old Kidnapped Baby Rescued After CCTV-Based Hunt Woman Arrested for Taking Child to Raise as Her Own
शिशु (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 पुलिस की पांच टीमों ने कई दिन की मेहनत के बाद अपहृत बच्ची को ढूंढ निकाला। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला की पहचान करके पुलिस अपहर्ता महिला तक पहुंच गई। पुलिस ने उसके साथ रहने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ता महिला बच्ची को लालन-पालन करने के लिए ले गई थी। उधर, थाने पर बच्ची मां को देखते ही उससे लिपट गई।
Trending Videos


वृंदावन में प्रेम मंदिर के निकट झोपड़ी डालकर अपने तीन बच्चों के साथ रह रही गुड्डी की एक साल की बेटी को पांच नवंबर की रात को अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने कई दिनों तलाश करने के बाद 9 नवंबर को अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद अपहर्ता महिला की जानकारी मिल गई। वह फरह के गांव बलरई निवासी अनमोल नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी। अनमोल से उसकी शादी नहीं हुई है। महिला ने अपना नाम सुनीता बताया। उसने पुलिस को बताया कि कई साल बाद भी उसके कोई संतान नहीं थी। सुनीता को मां बनने की चाहत थी। अनमोल उसे बांझ कहकर ताने देता था। इस पर सुनीता ने सोचा कि वह कहीं से भी बच्चे को लेकर आएगी। पांच नवंबर को वह अनमोल से बच्चे को लेकर झगड़ने के बाद वृंदावन आ गई। वहां उसे बच्ची सोती हुई दिखाई तो वह रात को बच्ची को उठाकर ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पहले दिल्ली ले गई फिर कोसी में जा छिपी
पूछताछ में सामने आया कि सुनीता वृंदावन से बच्चे को लेकर दिल्ली गई और फिर अगले ही दिन कोसीकलां में जा छिपी। जब अनमोल से संपर्क हुआ तो उसने कहा कि वह अब बच्ची लेकर ही आ रही है। फिर वह रिफाइनरी पहुंच गई। वहां किराए के जिस मकान में रह रहे थे, वहां ही बच्ची को रख लिया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसके दबोच लिया।

एफआईआर के बाद पुलिस ने दिन रात एक किए
बच्ची के अपहरण के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना पुलिस के साथ सर्विलांस सेल को बच्ची को बरामद करने का टास्क दिया था। कुल पांच टीमें बच्ची को बरामद करने में जुट गईं। 200 से अधिक कैमरों को खंगाला गया। कुछ कैमरों में अपहर्ता कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस आगे बढ़ती और बच्ची को बरामद कर लिया।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगा रही थी चक्कर
सुनीता ने बच्ची को अपना बनाने के लिए कई प्रयास किए। उसने तहसील से एफिडेविट बनवाया और फिर उसने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया। कई अस्पतालों में संपर्क किया लेकिन उसकी दाल नहीं गली। लेकिन महिला के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में जानकारी पुलिस के एक मुखबिर को हो गई। उसने पुलिस को जानकारी दे दी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed