{"_id":"69142c45bfa5b822390274a6","slug":"premanand-maharaj-s-emotional-darshan-at-shri-dauji-temple-in-braj-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: दाऊजी के दरबार पहुंचे संत प्रेमानंद, दर्शन करते ही आंखों से बह उठी अश्रुधारा; उमड़ा श्रद्धा का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: दाऊजी के दरबार पहुंचे संत प्रेमानंद, दर्शन करते ही आंखों से बह उठी अश्रुधारा; उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:12 PM IST
सार
ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज श्रीदाऊजी के दरबार पहुंचे। उन्होंने ब्रज के राजा के दर्शन किए। इस दौरान संत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
विज्ञापन
संत प्रेमानंद महाराज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज श्रीदाऊजी के दरबार में सुबह पहुंचे तो उनके दर्शनों को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ उमड़ पड़ी। हर ओर भीड़भाड़ नजर आई। प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दर्शन दिए तो भक्त भी निहाल हो गये। प्रेमानंद महाराज ने गर्भ गृह में ब्रज के राजा श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के दर्शन किए।
संत प्रेमानंद महाराज ने एक टक भगवान श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के निहार कर दर्शन किए, तो आंखों से अश्रुधारा बह निकली। प्रभु को काफी देर तक निहारते रहे। मंदिर प्रांगण की छत्त छज्जे बरामदे सब कुछ चारों भरा हुआ नजर आया। सेवायतों रामनिवास पुजारी, गणेश पांडेय सुखदेव पांडेय, सोनू पांडेय, रजत पांडेय, बंटी पुजारी, प्रशांत पांडेय, ब्रजेश पांडेय, कन्हैया पांडेय आदि सेवायतों ने भोग प्रसाद पटुका पहना कर स्वागत सम्मान किया।
वहीं भीड़भाड़ को थाना प्रभारी रंजना सचान उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, उपनिरीक्षक अनुराधा यादव टीम के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। गाड़ी तक जाने के लिए उनके चारों ओर भीड़भाड़ नजर आई। गाड़ी चलने के बाद सैकड़ों लोग गाड़ी के पीछे दौड़ते हुए नजर आए।
Trending Videos
संत प्रेमानंद महाराज ने एक टक भगवान श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के निहार कर दर्शन किए, तो आंखों से अश्रुधारा बह निकली। प्रभु को काफी देर तक निहारते रहे। मंदिर प्रांगण की छत्त छज्जे बरामदे सब कुछ चारों भरा हुआ नजर आया। सेवायतों रामनिवास पुजारी, गणेश पांडेय सुखदेव पांडेय, सोनू पांडेय, रजत पांडेय, बंटी पुजारी, प्रशांत पांडेय, ब्रजेश पांडेय, कन्हैया पांडेय आदि सेवायतों ने भोग प्रसाद पटुका पहना कर स्वागत सम्मान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं भीड़भाड़ को थाना प्रभारी रंजना सचान उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, उपनिरीक्षक अनुराधा यादव टीम के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। गाड़ी तक जाने के लिए उनके चारों ओर भीड़भाड़ नजर आई। गाड़ी चलने के बाद सैकड़ों लोग गाड़ी के पीछे दौड़ते हुए नजर आए।