वृंदावन। वृंदावन में जगह-जगह संचालित अवैध पार्किंग चांदी काट रहीं हैं, जबकि सरकारी पार्किंग खाली पड़ी हैं। मानकों को दरकिनार कर चल रहीं पार्किंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पीछे हट रहे हैं। जबकि यहां आए दिन विवाद के हालात हो रहे हैं।
वृंदावन में रुक्मिणी विहार, प्रेम मंदिर, इस्कॉन, चैतन्य विहार, हरिनिकुंज, किशोरपुरा, गौतम पाड़ा, परिक्रमा मार्ग, अटल्ला चुंगी, पागल बाबा मंदिर के समीप क्षेत्रों में पचास से अधिक अवैध पार्किंग संचालित हैं। यहां हर दिन हजारों गाड़ियां पार्क हो रही हैं। पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से पार्किंग संचालक चांदी काट रहे हैं। जबकि सरकारी पार्किंग खाली हैं। अवैध संचालित पार्किंगों में न तो टॉयलेट की व्यवस्था है और न ही आग बुझाने के उपकरण हैं।
पार्किंगों में मानकों की जांच करना हमारा काम नहीं है। हमारा काम ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। यह काम नगर निगम प्रशासन का है।
-हरेंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक, मथुरा
हमारा काम अवैध पार्किंग संचालकों से शुल्क वसूल करना है। मानकों की जांच करना नगर निगम का काम नहीं।
- शिव कुमार गौतम, कर निर्धारण अधिकारी मथुरा वृंदावन नगर निगम
वृंदावन। वृंदावन में जगह-जगह संचालित अवैध पार्किंग चांदी काट रहीं हैं, जबकि सरकारी पार्किंग खाली पड़ी हैं। मानकों को दरकिनार कर चल रहीं पार्किंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पीछे हट रहे हैं। जबकि यहां आए दिन विवाद के हालात हो रहे हैं।
वृंदावन में रुक्मिणी विहार, प्रेम मंदिर, इस्कॉन, चैतन्य विहार, हरिनिकुंज, किशोरपुरा, गौतम पाड़ा, परिक्रमा मार्ग, अटल्ला चुंगी, पागल बाबा मंदिर के समीप क्षेत्रों में पचास से अधिक अवैध पार्किंग संचालित हैं। यहां हर दिन हजारों गाड़ियां पार्क हो रही हैं। पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से पार्किंग संचालक चांदी काट रहे हैं। जबकि सरकारी पार्किंग खाली हैं। अवैध संचालित पार्किंगों में न तो टॉयलेट की व्यवस्था है और न ही आग बुझाने के उपकरण हैं।
पार्किंगों में मानकों की जांच करना हमारा काम नहीं है। हमारा काम ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। यह काम नगर निगम प्रशासन का है।
-हरेंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक, मथुरा
हमारा काम अवैध पार्किंग संचालकों से शुल्क वसूल करना है। मानकों की जांच करना नगर निगम का काम नहीं।
- शिव कुमार गौतम, कर निर्धारण अधिकारी मथुरा वृंदावन नगर निगम