{"_id":"692ea297106b02baea0fe444","slug":"teen-girl-jumps-into-gopal-bagh-pond-in-raya-dies-by-suicide-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 17 वर्ष की उम्र में आत्महत्या...तालाब में लड़की ने लगा दी छलांग,11 महीने पहले पिता ने खुद को मार ली थी गोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 17 वर्ष की उम्र में आत्महत्या...तालाब में लड़की ने लगा दी छलांग,11 महीने पहले पिता ने खुद को मार ली थी गोल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:55 PM IST
सार
मथुरा के राया में 17 वर्षीय लड़की ने तलाब में छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
मौके पर जुटी लोगों की भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल बाग स्थित पोखर में कूद कर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मंगलवार की सुबह एक किशोरी ने कस्बा राया के गोपाल बाग स्थित पोखर में कूदकर आत्महत्या कर ली। किशोरी को पोखर में कूदता देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौजूद एक युवक ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों के सहयोग से किशोरी के शव को बाहर निकलवाया।
किशोरी की पहचान कीर्ति पुत्री मनोज उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्वा राया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से पालक लाने की कहकर निकली थी और पोखर में कूद गई। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। बताते चलें लगभग11 माह पूर्व किशोरी के पिता मनोज ने भी अज्ञात कारणों से लाइसेंसी बंदूक से घर मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
Trending Videos
मंगलवार की सुबह एक किशोरी ने कस्बा राया के गोपाल बाग स्थित पोखर में कूदकर आत्महत्या कर ली। किशोरी को पोखर में कूदता देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौजूद एक युवक ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों के सहयोग से किशोरी के शव को बाहर निकलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी की पहचान कीर्ति पुत्री मनोज उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्वा राया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से पालक लाने की कहकर निकली थी और पोखर में कूद गई। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। बताते चलें लगभग11 माह पूर्व किशोरी के पिता मनोज ने भी अज्ञात कारणों से लाइसेंसी बंदूक से घर मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।