{"_id":"677acfd016c771aab806f429","slug":"amila-phc-was-locked-at-12-noon-doctor-was-absent-at-1-pm-in-umapur-mau-news-c-295-1-mau1001-122539-2025-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: अमिला पीएचसी पर दोपहर 12 बजे ताला बंद, उमापुर में एक बजे ही डॉक्टर नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: अमिला पीएचसी पर दोपहर 12 बजे ताला बंद, उमापुर में एक बजे ही डॉक्टर नदारद
विज्ञापन
विज्ञापन
मऊ। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की स्थिति पड़ताल करने के लिए रविवार को अमर उजाला टीम चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर गई। इसमें अमिला पीएचसी पर दोपहर 12 बजे ताला बंद मिला। जबकि उमापुर पीएचसी में एक बजे डॉक्टर नदारद रहे।
इसी तरह गोठा में एक बजे के बाद कोई मरीज नहीं आया और हनुमान नगर में चिकित्सक एक मरीज का उपचार करते मिले। आश्चर्यजनक ये है कि अमिला और उमापुर में 119 लोगों का इलाज भी कर दिया गया।
अमर उजाला की टीम रविवार की दोपहर 12:10 बजे अमिला पीएचसी पहुंंची, यहां अस्पताल पर ताला लगा था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिखाए गए आरोग्य मेले के ड्यूटी चार्ट में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक एक डॉक्टर, सात स्वास्थ्यकर्मियों ने 35 पुरुष और 26 महिला तो पांच किशोर-किशोरियों की जांच की गई।
अमर उजाला टीम उमापुर पीएचसी पर पहुंची, जहां दोपहर एक बजे ही चिकित्सक अपने चेंबर से गायब मिले, यहां एक बजे कोई मरीज नहीं मिला। दावा किया गया कि यहां सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक दो चिकित्सकों और आठ स्वास्थ्यकर्मियों ने 26 पुरुष, 27 महिला मरीजों का उपचार किया। इसी तरह टीम ने गोठा और हनुमान नगर पीएचसी की पड़ताल की, यहां चिकित्सक मौजूद मिले। गोठा में मेले में तीन चिकित्सकों और आठ स्वास्थ्यकर्मियों ने 47 तो हनुमान नगर में तीन चिकित्सक, नौ स्वास्थ्यकर्मियों ने 65 मरीजों का उपचार किया।
Trending Videos
इसी तरह गोठा में एक बजे के बाद कोई मरीज नहीं आया और हनुमान नगर में चिकित्सक एक मरीज का उपचार करते मिले। आश्चर्यजनक ये है कि अमिला और उमापुर में 119 लोगों का इलाज भी कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला की टीम रविवार की दोपहर 12:10 बजे अमिला पीएचसी पहुंंची, यहां अस्पताल पर ताला लगा था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिखाए गए आरोग्य मेले के ड्यूटी चार्ट में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक एक डॉक्टर, सात स्वास्थ्यकर्मियों ने 35 पुरुष और 26 महिला तो पांच किशोर-किशोरियों की जांच की गई।
अमर उजाला टीम उमापुर पीएचसी पर पहुंची, जहां दोपहर एक बजे ही चिकित्सक अपने चेंबर से गायब मिले, यहां एक बजे कोई मरीज नहीं मिला। दावा किया गया कि यहां सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक दो चिकित्सकों और आठ स्वास्थ्यकर्मियों ने 26 पुरुष, 27 महिला मरीजों का उपचार किया। इसी तरह टीम ने गोठा और हनुमान नगर पीएचसी की पड़ताल की, यहां चिकित्सक मौजूद मिले। गोठा में मेले में तीन चिकित्सकों और आठ स्वास्थ्यकर्मियों ने 47 तो हनुमान नगर में तीन चिकित्सक, नौ स्वास्थ्यकर्मियों ने 65 मरीजों का उपचार किया।