{"_id":"692de542d61f71af8f00ce7b","slug":"complete-silt-cleaning-work-by-15th-keep-standards-in-mind-mau-news-c-295-1-svns1028-137099-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 15 तक सिल्ट सफाई का काम करें पूरा, मानक का रखें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 15 तक सिल्ट सफाई का काम करें पूरा, मानक का रखें ध्यान
विज्ञापन
विज्ञापन
रबी फसल के सीजन में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग की तरफ से दोहरीघाट पंप कैनाल से संबद्ध माइनरों की सिल्ट की सफाई हो रही है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान 15 दिसंबर तक सिल्ट सफाई पूरा करने का निर्देश दिया।
दोहरीघाट पंप कैनाल से संबद्ध मीरपुर माइनर, गोधना माइनर, नत्थूपुर रजवाहा, जामडीह माइनर, गोधना माइनर, मीरपुर माइनर सहित मऊ और बलिया जिले के 257 किमी लंबी 44 माइनरों से सिंचाई की जाती है। रबी सीजन में माइनर के टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिल्ट सफाई कार्य चल रहा है। विभाग की तरफ से सिल्ट सफाई के लिए 90 लाख रुपये की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक लगभग 40 लाख ही मिल पाया है। विभाग की तरफ से 150 किमी तक सिल्ट सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है।
अधिकारियों की मानें तो सिल्ट सफाई कार्य पूरा होने पर माइनरों में टेल तक पानी पहुंचेगा। सोमवार को अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने जामडीह, नत्थपूर, मीरपुर, गोधना सहित विभिन्न माइनरों में कराए जा रहे सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाए। सिल्ट सफाई कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए। कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दोहरीघाट पंप कैनाल से संबद्ध मीरपुर माइनर, गोधना माइनर, नत्थूपुर रजवाहा, जामडीह माइनर, गोधना माइनर, मीरपुर माइनर सहित मऊ और बलिया जिले के 257 किमी लंबी 44 माइनरों से सिंचाई की जाती है। रबी सीजन में माइनर के टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिल्ट सफाई कार्य चल रहा है। विभाग की तरफ से सिल्ट सफाई के लिए 90 लाख रुपये की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक लगभग 40 लाख ही मिल पाया है। विभाग की तरफ से 150 किमी तक सिल्ट सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों की मानें तो सिल्ट सफाई कार्य पूरा होने पर माइनरों में टेल तक पानी पहुंचेगा। सोमवार को अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने जामडीह, नत्थपूर, मीरपुर, गोधना सहित विभिन्न माइनरों में कराए जा रहे सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाए। सिल्ट सफाई कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए। कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।