उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शोषित एकता सेवा समिति की ओर से सोमवार को नगर के जीवन राम इंटर कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
पुलिस के मना करने के बाद भी जुलूस गाजीपुर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस मौके पर महिला थाना और शहर कोतवाली की पुलिस मौजूद रही।
गोली मारकर हत्या करने का मामला
जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल राजभर ने कहा कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला बाजार में 25 जून को चुम्मानार निवासी पिंटू राजभर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में दो जेल में हैं जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: मुख्तार अंसारी के खिलाफ चार्जशीट नहीं की जा सकी दाखिल, वकील ने दर्ज कराया विरोध, मांगी कॉपी
उन्होंने पत्रक के माध्यम में मांग किया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहयोग, एक सरकारी आवास तथा लाल कार्ड मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गईं तो राजभर समाज और शोषित समाज एकता समिति प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे। शहर कोतवाली प्रभारी मूलचंद्र चौरसिया ने बताया कि जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। जिस कारण पुलिस ने जुलूस निकालने से रोका।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शोषित एकता सेवा समिति की ओर से सोमवार को नगर के जीवन राम इंटर कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
पुलिस के मना करने के बाद भी जुलूस गाजीपुर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस मौके पर महिला थाना और शहर कोतवाली की पुलिस मौजूद रही।
गोली मारकर हत्या करने का मामला
जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल राजभर ने कहा कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला बाजार में 25 जून को चुम्मानार निवासी पिंटू राजभर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में दो जेल में हैं जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: मुख्तार अंसारी के खिलाफ चार्जशीट नहीं की जा सकी दाखिल, वकील ने दर्ज कराया विरोध, मांगी कॉपी