{"_id":"6937d8e8e9bd7782430c25c3","slug":"truck-crushed-young-man-to-death-while-trying-to-avoid-checking-in-mau-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: मऊ में चेकिंग से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रकने युवक को कुचला, मौत; परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: मऊ में चेकिंग से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रकने युवक को कुचला, मौत; परिजनों ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:38 PM IST
सार
Mau Road Accident: मऊ जिले में मंगलवार की सुबह- सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। शहर कोतवाली के बलिया मोड़ पर एक ट्रक बाइक सवार को कुचलते हुए भाग गया। जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद बीच सड़क पर शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया।
विज्ञापन
मौके पर लोगों को समझाती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ शहर कोतवाली के बलिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचल कर मनीष मौर्य (24) की मौके पर मौत हो गई। परिजन शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर एएसपी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
सरायलखंसी थाना के भलया गांव निवासी मनीष मौर्य मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी जा रहे था। इस दौरान बलिया मोड़ पर पुलिस द्वारा सुबह भारी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, बीच सड़क पर पहले से दो ट्रक खड़े थे जिसकी चेकिंग हो रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक का चालक चेकिंग से बचने की होड़ में जल्दी निकलना चाहा और सड़क के किनारे चल रहे मनीष को कुचलते हुए भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और सड़क जाम कर दिए। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया है। बलिया मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक कैद हुआ है, नंबर के आधार पर चालक पकड़ लिया जाएगा।