Amar Ujala Exclusive: गर्मी से हांफे ट्रांसफार्मर..., निकलने लगा निगम का दम, अफसरों की बढ़ी टेंशन
गर्मी में ओवरलोड की तपन से मात्र 15 दिनों के अंदर पश्चिमांचल के 14 जनपदों में 2 करोड़ 53 लाख के 1688 ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। सबसे अधिक बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ व सबसे कम गाजियाबाद, संभल और नोएडा में ट्रांसफार्मर फुंके हैं। वहीं इससे ऊर्जा विभाग के अफसरों की पेशानी पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी हैं।
विस्तार
एक के बाद एक ओवरलोड की समस्या से फुंक रहे विद्युत ट्रांसफार्मरों से ऊर्जा निगम के अफसरों की टेंशन बढ़ गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 15 दिनों के अंदर पश्चिमांचल के 14 जनपदों में 2 करोड़ 53 लाख के लगभग 1688 ट्रांसफार्मर फुंक गए। इससे विभाग की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि गर्मी ने अब विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। वहीं ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराने में सरकारी खजाना भी खाली हो रहा है।
ऊर्जा निगम के रिकार्ड के अनुसार पश्चिमांचल के 14 जिलों में करीब 60 लाख उपभोक्ता हैं, जो हर साल करोड़ों रुपये की बिजली खर्च करते हैं। लेकिन कई बार उपभोक्ता क्षमता से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर पर लोड डाल देता है, जिस कारण ट्रांसफार्मर फुंक जाता है।
यही कारण है कि पिछले 15 दिनों के इन जनपदों में 1688 ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। यदि जनपदवार ट्रांसफार्मर फुंकने की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे अधिक 200 विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक हैं। इसके बाद सहारनपुर में 195, बिजनौर में 180 और मेरठ में 178 ट्रांसफार्मर फुंके हैं। वहीं सबसे कम गाजियाबाद में 51, संभल में 79, नोएडा में 80 और शामली में 83 ट्रांसफार्मर फुंके हैं।
यह भी पढ़ें: RAPIDX: दुहाई डिपो पहुंची दसवीं रैपिड रेल, जून में उद्घाटन की तैयारी, पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
लोड बढ़ने से फुंक जाते हैं ट्रांसफार्मर, जल्द शुरू होगा सर्वे
उधर फुंके ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराने में सरकारी खजाना खाली होता देख ऊर्जा निगम के अफसरों की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित विद्युत कार्यालय पर तैनात एसडीओ प्रवेश गिरि ने बताया कि ज्यादातर मामलों में विद्युत ट्रासंफार्मर लो-वोल्टेज या हाई-वोल्टेज के चलते फुंक जाते हैं, क्योंकि मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में बिजली की जरूरत पड़ने से लोड़ बढ़ जाता है।
एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने में आता है 15 से 20 हजार का खर्च
एसडीओ प्रवेश गिरी ने बताया कि एक बार ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद लगभग 15 से 20 हजार का खर्च आता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अप्रैल माह से अब तक लगभग 11 महीनों में ओवरलोड के चलते 54931 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। इनकी मरम्मत विभाग द्बारा कराई गई है।
जनपद का नाम फुंके ट्रांसफार्मरों की संख्या
मेरठ 178
बागपत 112
गाजियाबाद 51
नोएडा 80
हापुड़ 91
बुलंदशहर 200
मुरादाबाद 102
बिजनौर 180
रामपुर 85
संभल 79
अमरोहा 117
मुजफ्फरनगर 135
शामली 83
सहारनपुर 195
कुल 1688